0 दोनाें पक्ष कार्य समूह बनाने पर सहमत
मुंबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारत में ‘फूड पार्क’ परियोजनाओं में निवेश के प्रस्ताव पर “मिशन मोड में ” अमल के लिए सोमवार को एक कदम बढ़ाते हुए भारत के साथ एक “कार्य समूह’’ बनाने पर सहमति जतायी जो भारत और यूएई के बीच “ फूड कॉरिडोर (खाद्य-व्यापार-मार्ग) स्थापित करने के प्रयासों को गति देने में सहायता करेगा।
यूएई विशेष रूप से अपनी खाद्य आवश्यकता की दृष्टि से महत्वपूर्ण खाद्य-पार्क परियोजनाओं और फूड कॉरिडोर पर प्रारंभ में दो अरब डाॅलर का निवेश करना चाहता है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज यहां यूएई के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री शेख हामिद बिन ज़ायद अल नाहियान के साथ प्रतिनिधि स्तर की द्विपक्षीय बैठक के बाद यह जानकारी दी।