Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0  500-500 के नोट से भरी थैलियां मिली
0 कैश लेकर मप्र से रायपुर आ रहे थे 3 युवक
0 कैश से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला

कवर्धा। कवर्धा जिले में पुलिस ने एक कार से 2 करोड़ 27 लाख से ज्यादा कैश बरामद किया है। साथ ही कार सवार 3 युवकों को भी चिल्फी के पास से पकड़ा गया है। ये लोग मध्यप्रदेश के मंडला जिले से रायपुर जा रहे थे। मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, चिल्फी थाना क्षेत्र के आबकारी चेकपोस्ट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे मंडला की तरफ कार (एमपी-51 सीए-9891) आ रही थी। कार में 3 युवक सवार थे। पुलिस ने जब गाड़ी रोककर जांच की तो उसमें 500-500 के नोटों के बंडल से भरी कई थैलियां मिली। नोट इतने ज्यादा थे कि पैसे गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई। रकम गिनने पर पता चला कि 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार कैश हैं। पूछताछ में युवकों ने बताया कि रायपुर में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए ले जा रहे हैं, लेकिन कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके।

आयकर विभाग को सौंपा गया मामला
एएसपी पुष्पेन्द्र बघेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चिल्फी पुलिस ने यह कार्रवाई की है। 33 साल के गगन जैन, 30 साल का अमन जैन 25 साल के नवीन ठाकुर निवासी मंडला को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। मामले को आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया है।

tranding
tranding