0 प्रार्थी तुकाराम पटेल के शिकायत पर एसीबी टीम ने की कार्यवाही
0 डाईवर्शन करने 1 लाख रुपए मांग की गई थी
साजा। गुरुवार दोपहर साजा एसडीएम टेकराम माहेश्वरी को एंटी करपशन ब्यूरो रायपुर की टीम ने किया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया। भारी संख्या में एकत्रित भीड़ के बीच एंटी करप्शन टीम के 17 सदस्यीय टीम को नेतृत्व कर रहे अधिकारी एस.डी.तिर्की ने बताया कि साजा एसडीएम कार्यालय से पैसे की मांग करने की शिकायत उनको मिली थी, जिस पर कार्यवाही के लिए उनकी टीम आज साजा अनुविभागीय कार्यालय आई हुई है।
प्रार्थी तुकाराम पटेल से मांगे थे 1 लाख रुपए
ग्राम भटगांव निवासी प्रार्थी तुकाराम पटेल ने एसीबी टीम के सामने उपस्थित होकर साजा एसडीएम टेकराम माहेश्वरी के खिलाफ डाईवर्शन मामले में 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग करने की शिकायत की थी। इस मामले में एसीबी टीम रायपुर ने मामले को आगे बढ़ाते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने की प्रक्रिया बढ़ाई। साजा एसडीएम ने तय 1 लाख रुपए की राशि के कुछ बचे हुए रकम को लेने के लिए आज प्रार्थी को अपने कार्यालय बुलाया था, जहां प्रार्थी तुकाराम पटेल ने अपने साथ एसीबी टीम रायपुर को लेकर आरोपी एसडीएम को रंग लगे रुपए के साथ रिश्वत देने उनके ऑफिस पहुंचे। उक्त कार्यवाही में एसडीएम के गार्ड गौकरण बघेल नगर सैनिक के हाथो प्रार्थी ने रुपए दिए और उक्त कर्मचारी ने एसडीएम के हाथो में रकम दिया जिसके तत्काल बाद एसीबी टीम के 17 सदस्यीय दल ने रंगे हाथो दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ितों ने फटाखे फोड़ खुशी जाहिर की
रिश्वत कांड के खुलासे के समय एसडीएम कार्यालय में उमड़ी भीड़ ने फटाखा फोड़ अपनी खुशी जाहिर की,भीड़ में उपस्थित अनेक लोगो ने कहा कि उक्त कार्यवाही से लोगो ने राहत की सांस ली है,लोगो ने आगे बताया कि ऐसा शायद ही कोई मामला हो जिसमे एसडीएम ने पीड़ितो से रिश्वत की मांग ना की हो, लेन देन के बिना कोई कार्य नहीं होने के लिए बदनाम हो रहे एसडीएम कार्यालय में अधिकारी पर कार्यवाही होने से किसानों के साथ आमजनो ने भी खुशी जाहिर करते हुए फटाखे फोड़ डाले, ऐसा पहला मामला होगा जहां अधिकारी के रिश्वत कांड में पकड़े जाने पर आतिशबाजी की गई हो।