Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

कोरबा/बिलासपुर। बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाइवे 130 में लमना के पास ओवरटेक करते समय कार और ट्रक के आपस में टकराने से आग लग गई। अनियंत्रित ट्रक कार के ऊपर जा पलटी। कार में सवार अंबिकापुर के दोनों युवक धधकते कार के अंदर फंस गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने अपने स्तर पर जलती कार में पानी डालकर आग को बुझाने की कोशिश की, पर नाकामयाब रहे। इस दर्दनाक घटना के काफी देर बाद छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी (सीएसईबी) की दो फायर बिग्रेड गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक काफी देर हो चुकी थी।

अंबिकापुर के बनारस रोड़ चठिरमा में संचालित चंद्रिका फ्यूल के संचालक विकास भगत 26 वर्ष व्यवसायिक कार्य से अपने मित्र शिवम सिंह 25 वर्ष के साथ उनकी हुंडई वर्ना कार सीजी 15 डीयू 2747 में शनिवार को कोरबा के गोपालपुर स्थित इंडियन आयल कार्पोरेशन (आइओसी) के टर्मिनल आए थे। यहां काम निपटाने के बाद वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान ग्राम लमना के पास तेज रफ्तार कार को एक ट्रक से ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी बीच सामने से ट्रक आ गया, उससे बचने चालक ने कार को दांयी तक मोड़ा, पर ट्रक से टकराने के बाद कार सड़क से नीचे उतर गई। इस बीच ट्रक अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया।

ट्रक की बाडी में कार बुरी तरह दब गई और फ्यूल टैंक फटने के कारण आग लग गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से दरवाजा फंस गया और विकास व शिवम बाहर नहीं निकल सके। देखते ही देखते कार धू-धूं कर जलाने लगा और ट्रक भी उसकी चपेट में आ गया। राहगीरों ने इसकी सूचना बांगो थाना में दी। मौके पर पहुंची पुलिस एवं डायल 112 की टीम ने भी आग पा काबू पाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पूर्व ही आग बेकाबू हो गई। इस बीच पुलिस टीम ने गंभीर अवस्था में ट्रक चालक को किसी तरह निकाल लिया।

शिवम के निधन से बुझ गया घर का चिराग
विनय भगत अक्सर व्यवसायिक कामकाज की वजह से अपनी कार में कोरबा के गोपालपुर स्थित टर्मिनल आते थे। इस बार वे अपने दोस्त शिवम सिंह को लेकर उनके कार में आ गए थे और यह घटना हो गई। भट्ठी रोड अंबिकापुर निवासी शिवम सिंह कांग्रेस नेता स्व गणेश सिंह के भतीजे थे। शिवम सिंह के पिता ईश्वर सिंह की करीब एक माह पूर्व ही हृदयाघात से निधन हुआ है। वे अपने पिता के एकलौते पुत्र थे। हादसे की खबर से पूरा परिवार सदमें में है।