0 कहा- 20 जनवरी से पहले बंधकों को नहीं छोड़ा तो मिडिल ईस्ट में तबाही मच जाएगी
वॉशिंगटन। अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फिलिस्तीनी उग्रवादी गुट हमास को 20 जनवरी से पहले बंधकों को रिहा करने की चेतावनी दी है। 20 जनवरी को वे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे।
ट्रम्प ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर 20 जनवरी से पहले इजराइल से किडनैप किए गए बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो यह हमास के लिए अच्छा नहीं होगा। सच कहूं तो किसी के लिए अच्छा नहीं होगा।
दरअसल कतर में बंधकों को रिहाई को लेकर इजराइल और हमास की लीडरशिप में बातचीत जारी है। इसे लेकर ट्रम्प ने कहा कि वे किसी बातचीत को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं लेकिन शपथ ग्रहण से पहले समझौता नहीं हुआ तो मिडिल ईस्ट में तबाही मच जाएगी। सबकुछ बर्बाद हो जाएगा। ट्रम्प ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ और कहने की जरूरत नहीं है, लेकिन ऐसा ही होगा।
ट्रम्प बोले मुझे बंधकों के परिवारों से फोन आ रहे
ट्रम्प ने कहा कि बंधकों को बहुत पहले ही रिहा कर दिया जाना चाहिए था। 7 अक्टूबर का हमला कभी होना ही नहीं चाहिए था। लोग इसे भूल जाते है, लेकिन ऐसा हुआ था और कई लोग मारे गए थे। ट्रम्प ने कहा कि मुझे इजराइल और बाकी जगहों से बंधकों के परिवारों को फोन आ रहे हैं। लोग अपील कर रहे हैं कि वे बंधकों को हमास की कैद से छुड़ा लें। लोग मेरे पास रोते हुए आते हैं और कहते हैं कि क्या मैं उनके बच्चों के शव वापस ला सकता हूं। ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने 19-20 साल की एक खूबसूरत लड़की कार में ऐसे फेंक दिया जैसे वो आलू की बोरी हो। नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि हमास ने कुछ अमेरिकी लोगों को भी कैद कर रखा है।