Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 चीन ने चिंता जाहिर की, कहा- ये उइगर आतंकी संगठन के सदस्य
दमिश्क/बीजिंग। सीरिया में सेना के उच्च पदों जैसे ब्रिगेडियर जनरल और कर्नल पर उइगर लड़ाकों को नियुक्त करने को लेकर चीन ने चिंता जाहिर की है। ये लड़ाके चीन के उइगर मुस्लिम बाहुल्य प्रांत शिनजियांग के अलगाववादी संगठन 'तुर्किस्तान इस्लामिक पार्टी' (टीआईपी) से जुड़े हुए हैं।

संयुक्त राष्ट्र में चीन के प्रतिनिधि फू कांग ने बुधवार को बयान देते हुए कहा कि चीन उन रिपोर्ट को लेकर चिंतित है, जिनमें कहा गया है कि सीरियाई सेना में उच्च पदों पर विदेशी लड़ाकों को नियुक्त किया गया है। इनमें खासतौर पर ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआईएम) या तुर्किस्तान इस्लामिक पार्टी' (टीआईपी) से जुड़े लड़ाके भी शामिल हैं।
 
सीरिया ने 6 विदेशी लड़ाकों को सेना के टॉप पद दिए
पिछले महीने रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि सीरिया में सेना के टॉप 50 पदों पर नई नियुक्तियां की गई हैं। इनमें से 6 पद विदेशियों को दिए गए हैं। इनमें TIP से जुड़े 3 उइगर लड़ाके भी शामिल हैं। इनमें से दाऊद खुदाबर्दी उर्फ जाहिद को ब्रिगेडियर जनरल और दो अन्य लड़ाकों मावलन तरसून अब्दुस्समद और अब्दुलसलाम यासीन अहमद को कर्नल पद दिया गया है।

पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के तख्तापलट के बाद हयात तहरीर अल-शाम (एचटीेएस) के नेता अल जुलानी ने सीरिया के सत्ता संभाली हैं। सत्ता संभालने के बाद अल जुलानी ने सीरिया के सभी विद्रोही समूहों के लड़ाकों को सरेंडर करने और सेना में शामिल होने के लिए कहा था।

क्या है ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट
ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआईएम) या तुर्किस्तान इस्लामिक पार्टी (टीआईपी) चीन के उइगर प्रांत का एक अलगाववादी संगठन है। ये संगठन शिनजियांग प्रांत में पूर्वी तुर्किस्तान नाम से अलग इस्लामिक देश स्थापित करना चाहता है। शिनजियांग चीन का उइगर मुस्लिम बाहुल्य प्रांत है।
ईटीआईएम की स्थापना 1997 में हसन महसूम ने पाकिस्तान में की थी। हसन महसूम सोवियत संघ के खिलाफ तैयार हुए अफगानी मुजाहिद्दीन से प्रभावित था। इस संगठन पर चीन और शिनजियांग में हत्याओं, बम विस्फोट और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है।