गाजा। फिलिस्तीन के पांच लाख से अधिक विस्थापित नागरिक पिछले 72 घंटों के दौरान गाजा वापस लौटे हैं।
हमास की ओर से संचालित मीडिया कार्यालय ने बुधवार को कहा, “पिछले 72 घंटों में पांच लाख से अधिक विस्थापित फिलिस्तीनी दक्षिणी और मध्य प्रांतों से अल-रशीद और सलाह अल-दीन सड़कों के जरिये गाजा और उत्तरी प्रांतों में लौट आए हैं।
” यह निर्णय सोमवार को इजरायल की ओर से फिलिस्तीनी नागरिकों को गाजा के उत्तरी हिस्से में लौटने की अनुमति देने के बाद लिया गया, जो कि हमास के साथ एक युद्धविराम समझौते के तहत हुआ।