Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 इंडियन पोस्ट पर बैट टीम के हमले की साजिश नाकाम

श्रीनगर/नई दिल्ली। भारतीय सेना ने 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है। इनमें 3 पाकिस्तानी आर्मी के जवान भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि घटना 4 फरवरी की रात पुंछ जिले में कृष्णा घाटी के पास हुई, जब एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश की गई।

सूत्रों का दावा है कि भारतीय सेना की फॉरवर्ड पोस्ट पर हमले की प्लानिंग थी। इसकी सूचना इंडियन आर्मी को मिली और उन्होंने पहले ही हमला कर साजिश को नाकाम कर दिया। घुसपैठ के दौरान मारे गए 7 लोगों में 3-4 पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के मेंबर्स की भी मौत हो गई। यह टीम क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशन में माहिर होती है। सूत्रों ने बताया कि इस घटना में 5 आतंकवादियों की मौत हुई है। इनमें बैट टीम मेंबर्स का जिक्र नहीं किया गया।

आतंकवादी अलबद्र ग्रुप के हो सकते हैं
सूत्रों ने बताया कि इस ऑपरेशन में जो आतंकवादी मारे गए वो अलबद्र ग्रुप के मेंबर्स हो सकते हैं। घुसपैठ की यह कोशिश तब की गई है, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कह चुके हैं कि हम भारत के साथ सभी मसले बातचीत के जरिए सुलझाएंगे।

पाक पीएम ने कहा था- कश्मीर मुद्दा बातचीत से सुलझाएंगे 

घुसपैठ की यह कोशिश तब की गई है, जब एक दिन पहले 6 फरवरी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कह चुके हैं कि हम भारत के साथ सभी मसले बातचीत के जरिए सुलझाएंगे। उनके बयान के बाद ही पाकिस्तान सरकार ने पीओके के रावलाकोट में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा को रैली की मंजूरी भी दी। जिसमें एके-47 और दूसरे हथियार लहराए गए। रैली में एंटी इंडिया नारे भी लगाए गए, इसमें हमास के लीडर्स भी मौजूद थे।