
0 यूएस प्रेसिडेंट ने हिजबुल्लाह पर इजराइल के पेजर अटैक की तारीफ की
0 कहा- शानदार ऑपरेशन था
वॉशिंगटन डीसी। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने ट्रम्प को खासतौर पर ‘गोल्डन पेजर’ गिफ्ट किया। इजराइली प्रधानमंत्री के कार्यालय की ओर से भी इस बात की पुष्टि की गई है।
दरअसल, यह गिफ्ट लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ इजराइल के ऑपरेशन का प्रतीक है। इजराइल ने 17 सितंबर को हिजबुल्लाह के लड़ाकों पर हमला करने के लिए पेजर का इस्तेमाल किया था। इसमें करीब 40 लोग मारे गए थे और 3 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। ट्रम्प को गिफ्ट मिले गोल्डन पेजर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। यह पेजर एक लकड़ी के खांचे में फिट है। इस पर काले अक्षरों में लिखा है- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प। हमारे सबसे बड़े मित्र और सबसे बड़े सहयोगी। बेंजामिन नेतन्याहू।
ट्रम्प ने भी नेतन्याहू को रिटर्न गिफ्ट दिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिफ्ट मिलने के बाद नेतन्याहू ने ट्रम्प से कहा- वह एक शानदार ऑपरेशन था। ट्रम्प ने भी नेतन्याहू को एक तस्वीर गिफ्ट की जिसमें ट्रम्प और नेतन्याहू हैं। इस पर लिखा है- बीबी, एक महान नेता। बीबी, नेतन्याहू का उपनाम है। इस पर दोनों नेताओं के दस्तखत हैं।