Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 मध्यप्रदेश से आया था रायपुर, मरने से पहले पत्नी से की बात

रायपुर। रायपुर के बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से बुधवार को एक युवक ने कूदकर खुदकुशी कर ली। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है युवक ने मरने से पहले फोन पर अपनी पत्नी से बात की थी। वारदात तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम विजय बसोने है। मध्यप्रदेश के बालाघाट का रहने वाला था। रायपुर में किराए के मकान में रहकर कचना के एक होटल में अकाउंटेंट का काम करता था, लेकिन वहां सैलरी कम थी। बेबीलोन टावर में नौकरी की तलाश में आया था। नौकरी नहीं मिलने से परेशान होकर कूद गया।

फर्श पर गिरते ही धड़ाम से आई आवाज
बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से कूदने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक गिरते हुए नजर आ रहा है। जैसे ही फर्श पर गिरता है, धड़ाम से आवाज आती है। हाथ हलके से हिलते हैं और उसकी मौत हो जाती है। पैर से चप्पल निकलकर दूर फेंका जाते हैं। विजय जमीन पर पैरों के सहारे गिरा, जिससे उसके पैर की हड्डियां बुरी तरह टूट गई। रीढ़ की हड्डियां भी डैमेज हो गई हैं। जमीन पर सिर डायरेक्ट नहीं टकराने की वजह से युवक का ब्लड ज्यादा नहीं बहा। हालांकि सिर में भी चोटें आई हैं।

कूदने से पहले इधर-उधर घूमता रहा
बेबीलॉन टावर में मौजूद कर्मचारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि युवक कूदने से पहले काफी देर तक इधर-उधर घूमता रहा। बेबीलोन टावर स्थित कुछ ऑफिस में भी नौकरी के लिए संपर्क किया, लेकिन बात नहीं बन पाई। इसके बाद वह सातवें मंजिल की रेलिंग के पास पहुंच गया। कूदने से पहले कुछ सेकेंड वहां पर रुक रहा। इस दौरान उसने दो बार पीछे पलट कर भी देखा, फिर रेलिंग को फांदकर नीचे कूद गया।

मौत से पहले पत्नी का आया था फोन
विजय रायपुर के पंडरी इलाके में किराए के मकान में रहता था। उसकी एक डेढ़ साल की बच्ची है। यहां उसके पिता और पत्नी साथ रहते हैं, जबकि उसकी मां बालाघाट में रहती हैं। बुधवार की सुबह अपने घर में नाश्ता नहीं किया। तबीयत खराब होने की बात कही। इसके बाद वह अस्पताल की फाइल लेकर घर से निकला था। बताया जा रहा है कि मौत से पहले विजय के पास उसकी पत्नी ने फोन किया था। पत्नी ने ऐसे हॉस्पिटल गए कि नहीं गए यह पूछा। विजय ने कहा कि वह घर आकर बात करेगा। इसके बाद उसने फोन काट दिया। विजय की पत्नी टेलर का काम करती हैं। किडनी से जुड़ी बीमारी थी। इलाज में बहुत पैसे खर्च हो रहे थे। वह कर्ज में भी था।

पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा
मामले में सिविल लाइन सीएसपी अजय कुमार ने बताया कि मौत के बाद युवक की जेब से आईडी कार्ड और मोबाइल मिला, जिसके उसकी पहचान हुई। फिलहाल मौत की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है। गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

पुलिस ने युवक की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।