Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 घाट से मोटर-बोट में पहुंचे त्रिवेणी संगम, 7 कांग्रेस विधायक भी साथ
0 रास्तेभर गाते रहे भजन

रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय अपने मंत्री, विधायक, सांसदों के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे। उनके साथ राज्यपाल रमेन डेका और स्पीकर रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव भी थे। मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद, विधायक और उनके परिवारजन भी पहुंचे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी पत्नी संग महाकुंभ में डुबकी लगाई।

इसके अलावा कांग्रेस के 7 विधायक भी सीएम के साथ महाकुंभ आए हैं। इनमें राघवेंद्र सिंह , बालेश्वर साहू, व्यास कश्यप, संदीप साहू, विद्यावती सिदार, इंद्र साहू और राजकुमार यादव भी शामिल हैं। प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचने के बाद बस के जरिए संगम स्थल के लिए रवाना हुए। इस दौरान रास्तेभर भाजपा के मंत्री विधायक और सांसद भजन गाते रहे।

महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज यात्रा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की पहल पर बनी थी। इसमें डिप्टी सीएम विजय शर्मा व वित्त मंत्री ओपी चौधरी को छोड़कर बाकी सभी मंत्री शामिल हुए। महाकुंभ में भाजपा विधायक व कांग्रेस के भी करीब आधा दर्जन विधायकों ने साथ जाने की इच्छा जताई थी। गुरुवार को 164 सीटर विमान में सारे नेता एक साथ प्रयागराज रवाना हुए। सुबह प्रयागराज पहुंचने पर एयरपोर्ट से बस से राज्यपाल रमेन डेका, सीएम साय, स्पीकर डॉ. रमन सिंह और भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री अजय जामवाल, पवन साय व अन्य पदाधिकारी अरेल घाट पहुंचे। वहीं से वे सभी मोटरबोट पर सवार होकर त्रिवेणी संगम गए और स्नान किया। 

प्रयागराज रवाना होने से पहले सीएम ने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। सीएम साय ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में शामिल होने का न्योता दिया था। वहां छत्तीसगढ़ के लिए एक विशेष पवेलियन स्थापित किया गया है, जहां राज्य के लोगों के लिए खाने और रहने की उचित व्यवस्था की गई है।कांग्रेस विधायकों के महाकुंभ में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ विधायक हमारे साथ जा रहे हैं। इस मौके पर सीएम साय की पत्नी कौशल्या साय ने भी सीएम के उत्तम स्वास्थ्य  
सीएम साय ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि चलत बिमान कोलाहल होई। जय रघुबीर कहइ सबु कोई। तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान करने और समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना के लिए महाकुंभ की ओर प्रस्थान।

 मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय

 

 

tranding
tranding
tranding