Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 हादसे के बाद केबिन में फंसा रहा
आंरग। रायपुर के आरंग में कोयला लोड ट्रेलर ने जिप्सम से भरे ट्रक को टक्कर मार दी। इससे ट्रेलर और ट्रक में आग लग गई। ट्रेलर ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर निकल नहीं सका, वह केबिन में ही फंसा रह गया। मामला आरंग थाना क्षेत्र के पारागांव का है।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह 4 बजे नेशनल हाईवे 53 पर हादसा हुआ है। मृत ड्राइवर का नाम निशान सिंह (26) है, जो पंजाब के तरणतारण जिले का रहने वाला था।

जिप्सम से लदे ट्रक का टायर फट गया था, जिसकी वजह से ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। ड्राइवर और हेल्पर दोनों उतर गए थे। वे ट्रक के किनारे पत्ते और पत्थर लगाने ही वाले थे कि तभी कोयला लोड ट्रेलर तेज रफ्तार से आया। उसने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे ट्रक-ट्रेलर में आग लग गई। इस दौरान ट्रेलर का ड्रायवर केबिन में ही फंस गया और जिंदा जल गया। ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर ने हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस, एसडीआरएफ, हाइवे पेट्रोलिंग और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। ड्राइवर और हेल्पर के मुताबिक हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ियों में तुरंत आग लग गई। वह गाड़ी से नीचे थे, इसलिए उनकी जान बच गई। अगर वह भी गाड़ी में होते तो जिंदा जल जाते।

गाड़ी के आसपास पत्ते लगाए जा रहे थे
सीएसपी लंबोदर पटेल ने बताया कि ट्रक महासमुंद से रायपुर की ओर आ रहा था। वहीं ट्रेलर रायपुर की ओर से आ रहा था। ट्रक के टायर फटने के 5 से 10 मिनट के बाद भी ट्रेलर ने टक्कर मारी है। ट्रेलर का केबिन गाड़ी से चिपक गया है।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
सीएसपी ने बताया कि इस दौरान दोनों गाड़ियों को हटाने के लिए रूट डायवर्ट किया गया था। कुछ देर के लिए गाड़ियों की कतार लग गई थी। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

tranding