Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

 0 17 फरवरी, 20 फरवरी एवं 23 फरवरी को तीन चरणों में होगा मतदान 
 0 प्रथम चरण में 53 विकासखण्ड, द्वितीय चरण के 43 एवं तृतीय चरण में 50 विकासखण्डों में होगा मतदान* 
 0 प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान तथा बस्तर संभाग में प्रातः 6.45 से दोपहर 2 बजे तक होगा मतदान

नवा रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 तीन चरणों में 17, 20 व 23 फरवरी को संपन्न होगा। पहले चरण में सोमवार को 53 विकासखण्ड में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। वहीं नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में प्रातः 6.45 से दोपहर 2 बजे तक मतदान किया जाएगा। पहले चरण के नतीजे 18 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इसके बाद द्वितीय चरण के 43 एवं तृतीय चरण में 50 विकासखण्डों में मतदान होगा। तीनों ही चरण में मतदान के दूसरे दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। पंचायत चुनाव में मतदान बैलेट पेपर द्वारा कराए जाएंगे। 

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 20 जनवरी को नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु तारीखों की घोषणा की गई थी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार 27 जनवरी को त्रिस्तरीय पंचायत हेतु निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर 03 फरवरी 2025 दिन सोमवार को दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। अभ्यर्थिता से नाम वापस 06 फरवरी 2025 दिन गुरूवार को 3 बजे तक ली गई तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना, प्रकाशन करना तथा निर्वाचन प्रतीकों के आबंटन के लिए 06 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई थी। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मतदान दिवस के दिन ही मतदान केन्द्रों में मतगणना की जायेगी। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत के मामलों में खण्ड स्तर पर प्रथम चरण हेतु 19 जनवरी को, द्वितीय चरण हेतु 22 फरवरी को एवं तृतीय चरण हेतु 25 फरवरी को प्रातः 9 बजे से की जायेगी। इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय पर प्रथम चरण हेतु 20 फरवरी, द्वितीय चरण हेतु 23 फरवरी एवं तृतीय चरण हेतु 25 फरवरी को की जायेगी।

53 विकासखण्डों में मतदान होगा
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि प्रथम चरण में 17 फरवरी को राज्य के 53 विकासखण्डों में मतदान होगा। जिन विकासखण्डों के प्रथम चरण में मतदान होना है-उसमें जिला बिलासपुर के विकासखण्ड मस्तुरी, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के विकासखण्ड गौरेला, जिला मुंगेली के विकासखण्ड मुंगेली, जिला जांजगीर-चांपा के विकासखण्ड बम्हनीडीह एवं अकलतरा, जिला सक्ती के विकासखण्ड जैजेपुर, जिला कोरबा के विकासखण्ड कोरबा एवं करतला, जिला रायगढ़ के विकासखण्ड रायगढ़ एवं पुसौर, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विकासखण्ड बरमकेला, जिला सूरजपुर के विकासखण्ड सूरजपुर एवं भैयाथान, जिला बलरामपुर के विकासखण्ड कुसमी, राजपुर तथा शकंरगढ़, जिला सरगुजा के विकासखण्ड अम्बिकापुर, लखनपुर तथा उदयपुर, जिला कोरिया के विकासखण्ड सोनहत, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विकासखण्ड खड़गवां, जिला जशपुर के विकासखण्ड बगीचा शामिल है। 

इसी तरह जिला रायपुर के विकासखण्ड आरंग एवं अभनपुर, जिला बलौदाबाजार के विकासखण्ड भाटापारा एवं सिमगा, जिला गरियाबंद के विकासखण्ड गरियाबंद एवं मैनपुर, जिला महासमुन्द के विकासखण्ड बसना एवं सरायपाली, जिला धमतरी के विकासखण्ड धमतरी एवं मगरलोड, जिला बेमेतरा के विकासखण्ड बेमेतरा एवं नवागढ़, जिला दुर्ग के विकासखण्ड दुर्ग, जिला बालोद के विकासखण्ड डौण्डीलोहारा एवं डौण्डी, जिला राजनांदगांव के विकासखण्ड राजनांदगांव, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के विकासखण्ड छुईखदान, जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के विकासखण्ड मानपुर, जिला कबीरधाम के विकासखण्ड कवर्धा एवं सहसपुर लोहारा, जिला कोण्डागांव के विकासखण्ड कोण्डागांव, जिला बस्तर के विकासखण्ड जगदलपुर एवं दरभा, जिला नारायणपुर के विकासखण्ड नारायणपुर, जिला उत्तर बस्तर कांकेर के विकासखण्ड कांकेर, चारामा एवं नरहपुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिला के दंतेवाड़ा एवं गीदम तथा जिला सुकमा के सुकमा एवं बीजापुर जिला के विकाखण्ड बीजापुर शामिल हैं।

1 करोड़ 58 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 हेतु 17 फरवरी, 20 फरवरी एवं 23 फरवरी को तीन चरणों में मतदान होगा। त्रिस्तरीय पंचायत अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 433, जनपद पंचायत सदस्य के 2973, ग्राम पंचायत (सरपंच) के 11,671 एवं वार्ड (पंच) के 1 लाख 60 हजार 161 सहित कुल 1 लाख 75 हजार 258 पदों के लिए तीन चरणों में निर्वाचन संपन्न होगा। जिसमें 78 लाख 20 हजार 202 पुरूष मतदाता, 79 लाख 92 हजार 184 महिला मतदाता एवं 194 अन्य मतदाता सहित कुल 1 करोड़ 58 लाख 12 हजार 580 मतदाता त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 में मतदान करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी मतदाताओं के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार की गई है। पंचायत आम निर्वाचन के मतदान के लिए कुल मतदान केन्द्र 31 हजार 041 बनाये गये है, जिनमें से 7 हजार 128 संवेदनशील व 2 हजार 161 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र है।