
रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अनुपूरक बजट पेश किया। 19 हजार 726 करोड़ रुपये से अधिक का यह अनुपूरक चालू वित्तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट है। इसमें राज्य सरकार ने नए जिलों की स्थापना समेत विभिन्न योजनाअें के बजट का प्रवधान किया है।
