
0 कहा-दोषी नहीं बख्शे जाएंगे
0 सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही
रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन में दागदार राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों पर जांच और कार्रवाई का मामला उठा। इस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि कोई भी अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे। सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।
विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल में भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने सवाल किया कि राज्य प्रशासनिक सेवा के कितने अधिकारियों के खिलाफ किन-किन मामलों में और कब एसीबी और ईओडब्ल्यू में अपराध दर्ज है? विभागीय जाँच किन-किन के खिलाफ हो रहा है?
श्री कौशिक ने लिखित जवाब पर असंतोष जताया और कहा कि विधानसभा में सवाल लगने के बाद बीएस ठाकुर और टीआर माहेश्वरी के खिलाफ जांच की अनुमति दी गई। इससे कार्रवाई की गंभीरता का पता चलता है। उन्होंने कहा कि अफसरों के खिलाफ करप्शन की जांच होनी चाहिए। श्री कौशिक ने पूछा कि समुचित कार्रवाई कब तक की जाएगी। इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने सुशासन के लिए अलग से सुशासन और अभिसरण विभाग का गठन किया है। उन्होंने आश्वत किया कि राज्य में सुशासन स्थापित करेंगे। मैं विश्वास दिलाता हूं कि कोई भी अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे। सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। भ्रष्टाचार मामले में जो कोई भी अपराधी होगा, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।