
0 सीएम साय ने कहा-5 सदस्यीय अंतर्विभागीय समिति का गठन किया गया है
रायपुर। न्यायालय के आदेश से नौकरी से निकाले गए बीएड योग्यता धारी सहायक शिक्षकों के बारे आज विधानसभा में प्रश्न उठाया गया। विधानसभा में उठाए गए प्रश्न के आधार पर मुख्यमंत्री ने इसका लिखित जवाब भी प्रस्तुत किया है।
ज्ञातव्य है कि न्यायालय के आदेश से बीएड योग्यता धारी 2855 सहायक शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया गया है। उनकी जगह डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को नौकरी दी गई है। जिसके बाद नौकरी से निकाले गए बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के द्वारा नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
विधानसभा में विधायक भूलन सिंह मरावी के द्वारा प्रश्न पूछा गया था कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के जिन बीएड योग्यताधारी शिक्षकों को न्यायालय के आदेश पर नौकरी से निकाला गया है,उन शिक्षकों के भविष्य एवं रोजगार के संबंध में सरकार एवं विभाग द्वारा क्या कार्य योजना है?
इस पर लिखित जवाब में स्कूल शिक्षा विभाग के भार साधक मंत्री का भी दायित्व सम्हाल रहे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि शासन द्वारा सीधी भर्ती 2023 में बीएड अहर्ता के कारण सेवा समाप्त किए गए सहायक शिक्षकों से प्राप्त अभ्यावेदनो का परीक्षण एवं शासन को सुझाव देने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय अंतर्विभागीय समिति का गठन किया गया है।
----------
राज्य के विश्वविद्यालयों में 1524 पद रिक्तः सीएम साय
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को विधानसभा में राज्य शासन के विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग के भी भारसाधक मंत्री हैं। विधायक मोतीलाल साहू द्वारा विश्वविद्यालयों में रिक्त शैक्षणिक-अशैक्षणिक पदों के बारे में पूछे गए सवाल का मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 9 सरकारी विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों की अलग-अलग संख्या के बारे में सदन को जानकारी दी।
विधायक मोतीलाल साहू ने अपने लिखित प्रश्नों में पूछा था कि छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के समस्त विश्वविद्यालयों में स्वीकृत पदों की पृथक-पृथक जानकारी दें? कितने पद रिक्त हैं और कितने पद कार्यरत हैं? रिक्त पदों की भर्ती के लिए राज्य शासन के पास कोई कार्य योजना है? शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों के संबंध में पृथक पृथक जानकारी दें?
इसके लिखित जवाब में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि कुल 9 विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित की जा रही है। सभी 9 विश्वविद्यालय में शैक्षणिक के 533 पद रिक्त हैं। इसी तरह अशैक्षणिक के 991 पद रिक्त हैं। शैक्षणिक और अशैक्षणिक मिलाकर कुल 1524 पद रिक्त हैं। इनकी भर्ती हेतु कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
--------