Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने निर्वाचन से जुड़े सभी लोगों के प्रति जताया आभार

रायपुर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज 25 फ़रवरी 2025 को त्रिस्तरीय पंचायतों के परिणामों की घोषणा के उपरांत ग्रामीण क्षेत्रों में लागू आचार संहिता समाप्त घोषित कर दी गई है। नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 एक साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये गये हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने प्रदेश के नगरीय निकायों एवं पंचायतों के मतदाताओं, सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों,रिटर्निंग अधिकारियों एवं जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण,मीडिया प्रतिनिधियों तथा निर्वाचन से जुड़े सभी लोगों को सफलतापूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 20 जनवरी 2025 को नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के लिये निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया था। दिनांक 15 फ़रवरी 2025 को नगरीय निकायों के निर्वाचन के परिणामों की घोषणा के उपरांत नगरीय क्षेत्रों में लागू आचार संहिता उसी दिन 15 फ़रवरी 2025 को समाप्त घोषित की गई थी।