Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 कहा-बिना तैयारी के आ रहे मंत्री, सत्ता पक्ष के विधायक भी असंतुष्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरुवार को जल जीवन मिशन योजना में गड़बड़ी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने विभागीय मंत्री से सवाल किए, लेकिन मंत्री के पास संतोषजनक जवाब नहीं था। इस पर विपक्षी विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया।  
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सच्चाई यह है कि पूरे प्रदेश में स्थिति बहुत खराब है। नल जल विभाग में कोई काम नहीं हो रहा है। एक ही विभाग से विधायकों को तीन-तीन बार सवाल पूछने पड़ रहे हैं। सत्ता पक्ष के विधायक भी असंतुष्ट हैं, तो समझ जाइए कि विभाग की स्थिति क्या होगी?” भूपेश बघेल ने मंत्री की तैयारी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि मंत्री बिना तैयारी के ही सदन में आ रहे हैं, जो जनता के प्रति उनकी लापरवाही को दर्शाता है। 

लोगों का ध्यान भटकाने ईडी की कार्रवाई
बघेल ने ईडी की कार्रवाई पर कहा कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ईडी की कार्रवाई हो रही है। ईडी और आईटी का काम अब कांग्रेस को बदनाम करने का रह गया है। अगर हिम्मत है तो दिल्ली में बने भाजपा कार्यालय का हिसाब लिया जाए। छत्तीसगढ़ के कुशाभाऊ ठाकरे और एकात्म परिसर कार्यालय का भी हिसाब लिया जाए।