Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन हंगामेदार रहा। विपक्ष ने पीसीसी चीफ बैज के घर की रेकी को लेकर सदन में जमकर हंगामा मचाया। इसके बाद विपक्ष ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष महंत के बंद कमरे में कांग्रेस विधायकों के साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आगामी रणनीति को लेकर चर्चा की। 
बता दें, सुबह-सुबह पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अपने घर की रेकी कर जासूसी करवाने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि बीते दो रातों से लगातार 24 घंटे दंतेवाड़ा पुलिस सीजी 17 की गाड़ी उनके रायपुर स्थित उनके शासकीय निवास की रेकी कर रही थी, जिन्हें रविवार देर रात उन्होने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर पकड़ा, जबकि लोकल गंज थाने के टीआई को भी जानकारी नहीं थी। उन्होंने रेकी कर रहे पुलिसकर्मियों के वीडियो भी उपलब्ध करवाते हुए सरकार पर पुलिस और ईडी का एजेंट के रूप में इस्तेमाल कर जासूसी कराने के आरोप लगाए हैं। वहीं इस पूरे मामले पर सुबह से ही सियासत तेज है। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान  हंगामे के बाद पीसीसी चीफ और कांग्रेस विधायक नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के साथ चर्चा की, जिसमें आगामी रणनीति को लेकर बातचीत हुई।