Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 नेता प्रतिपक्ष समेत सभी कांग्रेस विधायक निलंबित 
0 सदन की कार्यवाही स्थगित
रायपुर। विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते कांग्रेस सदस्य ईडी की कार्रवाई को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। वे पीसीसी चीफ दीपक बैज की रेकी और महामंत्री से ईडी की पूछताछ के संबंध पर चर्चा की मांग करने लगे। कांग्रेस विधायक ईडी व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होने पर कांग्रेस विधायक इस मुद्दे को लेकर हंगामा करने लगे और नारेबाजी करते हुए गर्भगृह तक पहुंच गए। इस पर स्पीकर डॉ. सिंह ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत समेत सभी कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया। निलंबन के बाद कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए बाहर निकल गए और गांधी प्रतिमा के बाहर प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। हालांकि स्पीकर ने 5 मिनट बाद उनका निलंबन खत्म कर दिया। 
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सदस्य उमेश पटेल ने यह मुद्दा उठाया और इस पर चर्चा की मांग करने लगे। इस पर स्पीकर डॉ. सिंह ने उन्हें अनुमति न देकर प्रश्नकाल के बाद चर्चा करने की बात कही, लेकिन कांग्रेस विधायक इस मुद्दे पर तत्काल चर्चा करने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। इसका भाजपा विधायकों ने भी विरोध कर नारेबाजी करने लगे। दोनों पक्षों के बीच हंगामा व शोरगुल के बीच स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही पुन: शुरू होने पर कांग्रेस सदस्य अनिला भेडिय़ा ने यह मामला उठाते हुए चर्चा की मांग की। इसी के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत समेत अन्य कांग्रेस विधायक भी खड़े होकर शोरगुल करने लगे। इस पर संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने आपत्ति की, तो कांग्रेस विधायक रेकी करना बंद करो, ईडी से डराना बंद करो, भाजपा की तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस ने करीब 10 मिनट तक शोरगुल व नारेबाजी करने लगे। इस पर स्पीकर डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा मेें प्रश्नकाल बाधित करने की परंपरा नहीं। प्रश्नकाल के बाद इस पर चर्चा करने की बात कही, लेकिन कांग्रेस विधायक नहीं माने और नारेबाजी जारी रखा। इस बीच स्पीकर डॉ. सिंह ने भाजपा सदस्य लता उसेंडी को प्रश्न पूछने के लिए पुकारा। उनकी चर्चा के दौरान कांग्रेस सदस्यों की नारेबाजी जारी रही। इस बीच सभी कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए आसंदी के पास गर्भगृह में पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। इस पर स्पीकर डॉ. सिंह ने नेता प्रतिपक्ष समेत सभी कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर बाहर जाने का को कहा। इसके बाद सभी कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर निकल गए और गांधी प्रतिमा के पास जाकर प्रदर्शन कर धरना पर बैठ गए। इसके बाद स्पीकर डॉ. सिंह ने सभी कांग्रेस विधायकों के निलंबन खत्म कर दिया। 

CG Budget Session : बैज की रेकी पर सदन में हंगामा जारी, गर्भगृह में उतरा विपक्ष, आसंदी ने की कार्यवाही