
0 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: वित्त मंत्री
0 इस साल का बजट 1 लाख 60 हजार करोड़ के होने का अनुमान
रायपुर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी आगामी 3 मार्च 2025 को दोपहर 12:30 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे। यह प्रदेश का 24वां बजट होगा। बजट का अनुमानित आकार करीब 1,60,000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जो पिछले साल के 1,47,000 करोड़ रुपए से लगभग 10% ज्यादा हो सकता है।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि इस वर्ष का बजट पिछले बजट की निरंतरता में एक और बड़ा कदम होगा। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘2047 तक विकसित भारत’ के संकल्प की तर्ज पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार का भी लक्ष्य ‘2047 तक विकसित छत्तीसगढ़’ का निर्माण करना है। इस दिशा में यह बजट नीतिगत सुधारों, आर्थिक सशक्तिकरण और राज्य के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने बीते वर्षों में आर्थिक, औद्योगिक, बुनियादी ढांचे और सामाजिक कल्याण के क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। इस विकास यात्रा को और अधिक गति देने के लिए इस वर्ष का बजट पिछले वर्ष की तुलना में अधिक व्यापक और प्रभावी होगा। उन्होंने आगे कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था लगातार तेज़ी से आगे बढ़ रही है, जिससे विकास के नए अवसर सृजित हो रहे हैं। राज्य सरकार की नीतियों का लाभ विशेष रूप से किसानों, महिलाओं, श्रमिकों, आवासहीन परिवारों और गरीब वर्ग को मिला है, जिससे जनता का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि जनता का यह आशीर्वाद ही सरकार की प्रेरणा है और यह बजट प्रदेश के विकास, आर्थिक सुधारों और जनहितकारी योजनाओं के दृष्टिकोण से ऐतिहासिक साबित होगा।
बजट में ये हो सकते हैं मुख्य फोकस के क्षेत्र
0 महतारी वंदन योजना का विस्तार किया जा सकता है, जिसके तहत महिलाओं को 1000 रुपये का लाभ मिलता है।
0 नए स्टार्टअप्स और रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा, जिससे युवा उद्यमियों को आर्थिक सहायता मिले।
0 ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सिंचाई व्यवस्था, फसल अनुदान और बाज़ार मुहैया कराने के नए कदम उठाए जा सकते हैं।
0 सरगुजा और बस्तर के इंफ्रास्ट्रक्चर, टूरिज्म और अन्य विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
बजट इतिहास पर एक नजर
छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहला बजट वर्ष 2000 में पेश किया गया था, जिसका आकार केवल 5,700 करोड़ रुपये था। अब 25 वर्षों में बजट में लगभग 30 गुना वृद्धि हो गई है, और वर्तमान बजट का आकार 1,60,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद् की 24वीं बैठक 3 मार्च को
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद् की 24वीं बैठक सोमवार, 3 मार्च 2025 को दोपहर 12:00 बजे आयोजित की जाएगी। यह बैठक छत्तीसगढ़ विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रतिकक्ष में होगी।
