
रायपुर। बजट पेश करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ 2047 विजन के दीर्घकालीन लक्ष्य को लेकर बजट तैयार किया गया है। अच्छी नीयत व कर्मठता से 100 पेज का बजट स्वयं लिखकर तैयार किया है। पिछले साल बजट का थीम ज्ञान था। इस साल बजट का थीम गति है। प्रदेश में आर्थिक विकास होगा, तभी गरीब कल्याण की योजना बना पाएंगे। पिछले साल 10 स्तंभ बनाया था। उसी को आधार बनाकर आगे इस बजट में उसे गति दे रहे हैं। उसे आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने मुफ्त की योजना के बारे में कहा कि इसे फ्रीबीज कहना गलत है। इसे मैं गरीब कल्याण योजना कहता हूं। बजट पर विपक्ष की प्रतिक्रिया पर श्री चौधरी ने कहा कि विपक्ष राजनीतिक चश्मा लगाकर नहीं देखना चाहिए।