
0 रामा स्टील-रामा उद्योग, श्याम बिल्डर के दफ्तर में घुसी टीम
0 सुबह से खंगाल रही दस्तावेज
रायपुर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और रायपुर में आयकर विभाग ने 3 कारोबारियों के ऑफिस और फैक्ट्री समेत 10 ठिकाने पर छापेमारी की है। इनमें बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सोमानी, रामा स्टील और रामा उद्योग ग्रुप पर छापा पड़ा है। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की शिकायत पर रेड चल रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिल्डर श्याम सोमानी के जगदलपुर निवास और दफ्तर में रायपुर की टीम ने सुबह दबिश दी है। करीब 10 से 12 अधिकारी पहुंचे हैं। आईटी की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है।
श्याम सोमानी के पास बस्तर में बीएमएस कंस्ट्रक्शन कंपनी
श्याम सोमानी बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हैं। उनकी बस्तर में बीएमएस कंस्ट्रक्शन कंपनी है। साथ ही बस्तर मंडी के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वे इमली, महुआ जैसे वनोपज के बड़े व्यापारियों में से एक हैं। इन पर टैक्स चोरी करने का आरोप है।
सराफा कारोबारी के घर पड़ी थी रेड
करीब सालभर पहले जगदलपुर के सराफा व्यापारी के घर आईटी की रेड पड़ी थी। पारस ज्वेलरी शॉप और घर में आईटी की टीम ने दबिश दी थी। आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। उस समय भी रायपुर की टीम ने कार्रवाई की थी।
वहीं 2 साल पहले जगदलपुर में खनिज विभाग के उप संचालक एसएस नाग के घर में भी रेड की कार्रवाई हुई थी। एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने रेड की थी ।