
0 विश्वदीप रायपुर निगम के नए आयुक्त होंगे
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार को बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। राज्य शासन ने विशेष सचिव अभिजीत सिंह को दुर्ग का नया कलेक्टर नियुक्त किया है, वहीं रायपुर नगर निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा को धमतरी कलेक्टर बनाया गया है।
बता दें कि दुर्ग कलेक्टर रही ऋचा प्रकाश और धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव किया गया है। उनकी जगह पर नए कलेक्टरों की नियुक्ति की गई है।
इसी तरह वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की उपसचिव सुश्री रेना जमील को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव लोक सेवा आयोग की अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जिला पंचायत रायपुर के सीईओ विश्वदीप को नगर निगम आयुक्त नियुक्त किया है। साथ ही वे स्मार्ट सिटी रायपुर के प्रबंध संचालक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालेंगे। इसी तरह चिप्स के सीओओ कुमार विश्वरंजन को जिला पंचायत रायपुर के सीईओ नियुक्त किया गया है।