Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 भाजपा सदस्य धरमलाल कौशिक ने उठाया मामला
0 पूछा- 56 करोड़ की जमीन 9 करोड़ में कैसे दे दी?
0 मंत्री बोले, निरस्त हो चुका है आवंटन

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के सातवें दिन बुधवार को शासकीय भूमि के आवंटन का मामला सदन में गूंजा। इस मामले में भाजपा सदस्य धरमलाल कौशिक ने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को घेरा। श्री कौशिक ने पूछा कि अमलीडीह में 56 करोड़ की शासकीय जमीन को 9 करोड़ में कैसे दे दी गई। इस पर मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि यह आवंटन निरस्त हो चुका है। 

सदन में प्रश्नकाल के दौरान अमलीडीह की शासकीय भूमि के आबंटन का मामला गरमा गया। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार से सवाल किया कि इस भूमि का आबंटन निरस्त करने का कारण क्या था। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि नियमों में बदलाव के कारण यह आबंटन रद्द कर दिया गया था। 

प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने पूछा कि जमीन आबंटन निरस्त होने का कारण क्या है? इस पर जवाब देते हुए राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि मंत्रिमंडल में नियम में बदलाव की वजह से आबंटन निरस्त कर दिया गया था। इस पर धरमलाल कौशिक ने पूछा कि जब भूमि का आबंटन निरस्त किया गया तब बाजार की दर क्या थी? चराई की भूमि का आबंटन नहीं किया जा सकता है। 56 करोड़ रुपए पटाया जाना था, लेकिन सिर्फ 9 करोड़ रुपए की राशि जमा की गई थी। अधिकारियों ने जो इस तरह से काम किया था उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी?

इस पर जवाब देते हुए राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि भूमि का आबंटन की प्रक्रिया चल रही थी। राशि नहीं पटाई गई थी। शासन ने आबंटन निरस्त कर दिया था। 

विधायक धरमलाल कौशिक ने पूछा कि भूमि रिकॉर्ड में किसके नाम पर है? इसके जवाब में राजस्व मंत्री ने बताया कि आबंटन कलेक्टर द्वारा किया जाता है, जब राशि पटाई जाती है। राशि जमा करने के पूर्व ही आबंटन रद्द कर दिया गया था। रिकॉर्ड में भूमि शासन के नाम पर ही दर्ज है। कलेक्टर द्वारा डिमांड लेटर दिया ही नहीं गया था। 

जवाब से असंतुषट श्री कौशिक ने पूछा कि आबंटन की प्रक्रिया गलत थी। इस पर क्या कार्रवाई की जाएगी? सरकार की जमीन की अफरा तफरी करेंगे? 56 करोड़ की जमीन को 9 करोड़ रुपए में कर देंगे?
इस पर जवाब देते हुए राजस्व मंत्री ने कहा कि आबंटन किया ही नहीं गया। भाजपा विधायक कौशिक ने पूछा कि सरकारी जमीन में बंदरबांट की गई है। यह सिर्फ एक प्रकरण नहीं है। मंत्री सदन में असत्य कथन कर रहे हैं। जिसपर भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि मेरी ही शिकायत पर रामा बिल्डकॉन को आबंटित जमीन निरस्त की गई थी, लेकिन सदन में दिये गए जवाब में रिकॉर्ड में जमीन बिल्डकॉन के नाम पर ही दर्ज दिख रहा है। इस पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि निरस्त कर दिया गया है।