Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 सचिन-युवराज को देख खुशी से गदगद हुए फैंस 
रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अगले सात दिन रोमांच से भरपूर होने वाले हैं। बीते 22 फरवरी से शुरू हुई इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के शेष मैच अब 8 मार्च से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस दौरान सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, युवराज सिंह, कुमार संगकारा, जैक्स कैलिस, शेन वॉटसन, जोंटी रोड्स जैसे दुनिया के कई दिग्गज चौकों और छक्कों की बरसात करते नजर आएंगे।

इंडिया और इंग्लैंड मास्टर्स की टीम पहुंची रायपुर
बता दें कि 8 मार्च को रायपुर में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के धुरंधर आमने-सामने होंगे। जिसके मद्देनजर सचिन समेत इंडिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के सभी खिलाड़ी आज रायपुर पहुंच चुके है। रायपुर एयरपोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों टीमों के खिलाड़ी बस में सवार होकर होटल के लिए रवाना हो चुके है।

एयरपोर्ट पर अपने फेवरेट खिलाड़ियों को देख गदगद हुए फैंस
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के आयोजन को लेकर रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। आज रायपुर एयरपोर्ट पर अपने फेवरेट खिलाड़ियों को देखने के लिए काफी फैंस पहुंचे हुए थे। इस दौरान क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान, इयोन मोर्गन, केविन पीटरसन जैसे खिलाड़ियों को देखते ही फैंस ख़ुशी से गदगद हो गए। वहीं इन खिलाड़ियों ने बस से ही हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।

रायपुर में खेले जाएंगे सेमीफाइनल-फाइनल समेत 7 मैच
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में फाइनल और सेमीफाइनल समेत कुल 18 मैच खेले जाएंगे। इनमें नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में लीग के शुरुआती 7 मुकाबले खेले गए। वहीं इसके बाद वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में 6 में से 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस वेन्यू पर आज और कल यानी 7 मार्च को दो मुकाबले होंगे। इसके बाद इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के सेमीफाइनल और फाइनल समेत शेष 7 मुकाबले नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

tranding