Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 घटना की जांच में जुटे एसएसपी समेत पुलिस के वरिष्ठ अफसर
रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। उद्योग भवन के पास स्थित कार सॉल्यूशन नामक वाहन खरीदी बिक्री केंद्र में फायरिंग हुई है। आरोपी जशपाल रंधावा ने हवाई फायरिंग की है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। अवैध पिस्टल से हवाई फायरिंग करने की आशंका जताई जा रही है। घटना स्थल पर एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह, एडिशनल एसपी लखन पटले, एडिशनल एसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी संजय सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी परेश पांडे समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना की जांच में जुटे हैं।

पुरानी रंजिश पर वारदात को दिया गया अंजाम : एडिशनल एसपी
रायपुर एडिशनल एसपी सीटी लखन पाटले ने बताया कि आरोपी जशपाल सिंह रंधावा अपने पिता हरप्रीत उर्फ लाली रंधावा समेत चार साथियों के साथ कार सॉल्यूशन वाहन खरीदी बिक्री केंद्र में फायरिंग की है। करीब 8 बजे के आसपास की पूरी वारदात है। आरोपी पुराने विवाद में अपने पास रखे 12 बोर पिस्टल से फायरिंग की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर घटना की बारीकी से जानकारी ली है। प्रार्थी मदनजीत सिंह की शिकायत पर अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।