
0 छत्तीसगढ़ के 4 आईएएस पहली बार केंद्र में सचिव के लिए इंपैनल
रायपुर। केंद्र सरकार में सचिव के लिए नामजद आईएएस निधि छिब्बर की प्रतिनियुक्ति मई 25 तक बढ़ा दी गई है। निधि इस समय नीति आयोग में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत है। इससे पहले केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति संबंधी समिति (सीसीए) ने देशभर के 1993-94 बैच के तीन दर्जन से अधिक वरिष्ठ आईएएस अफसरों को केंद्रीय विभागों में सचिव या समकक्ष पदों के लिए नामजद कर लिया है।
इन 37 अफसरों में सर्वाधिक 4 छत्तीसगढ़ से हैं। इनमें मनोज पिंगुवा ,निधि छिब्बर, रिचा शर्मा और विकासशील शामिल हैं। 94 बैच के एसीएस मनोज और रिचा दोनों अमिताभ जैन की सेवानिवृत्ति के बाद छत्तीसगढ़ के अगले मुख्य सचिव की दौड़ में हैं। किसी एक के मुख्य सचिव बनने पर दूसरे के दिल्ली जाने की आसार अधिक होंगे। ये दोनों ही कांग्रेस शासन काल में ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से छत्तीसगढ़ लौटे थे। जबकि निधि और विकास दोनों इस समय केंद्र में कार्यरत हैं।