
0 लोक निर्माण से होगा छत्तीसगढ़ निर्माणः साव
रायपुर। विधानसभा बजट सत्र में शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने विभागों की अनुदान मांगों की चर्चा का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा।
श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 5 साल एक भी सड़क नहीं बना पाने वाले, एक सड़क को रिपेयर नहीं कर पाने वाले भूपेश बघेल असल में छत्तीसगढ़ की सड़कों को कीचड़ में तब्दील कर देने की स्थिति में थे, इसलिए लोगों को गेड़ी में चलना सिखा रहे थे। वे गेड़ी के ब्रांड एम्बेसडर बने थे। जैसा पुराने जमाने में छत्तीसगढ़ के लोग कीचड़ से बचने गेड़ी का प्रयोग करते थे। उन्होंने एक-एक कर विपक्ष के सभी नेताओं को जवाब देते हुए कहा कि हम विकास के लिए राजनीति करते हैं, विकास में राजनीति नहीं करते। उन्होंने अपने विभागीय बजट पर कहा कि ये लोक निर्माण से छत्तीसगढ़ निर्माण वाला बजट है। छत्तीसगढ़ की सड़कें सिर्फ सड़क नहीं बल्कि विकास का पहिया है। श्री साव ने छत्तीसगढ़ी गीत छत्तीसगढ़ ला छांव करे बर, मै छानी बन जातेंव" गाकर भाषण का समापन किया।