
0 गर्भगृह में उतरा विपक्ष, गांधी प्रतिमा के पास भी की नारेबाजी
0 सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित
0 पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी के छापे के मामले पर सदन गरमाया
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन सोमवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के छापे के खिलाफ कांग्रेस के विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया। भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गर्भ गृह तक पहुंचने पर विपक्ष के सदस्यों को निलंबित कर दिया गया। इसके बाद इसके विरोध में सदन से बाहर निकलकर कांग्रेस विधायकों ने दिनभर की कार्यवाही का बहिष्कार करते हुए गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्ष ने इस मुद्दे को सदन में उठाया और सत्ता पक्ष पर ईडी के जरिए डराने-धमकाने का आरोप लगाया। कांग्रेस विधायकों ने ‘ईडी से डराना बंद करो’ जैसे नारे लगाकर विरोध जताया।
इस दौरान स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद आप (विपक्ष) शून्यकाल के दौरान उठाए, लेकिन विपक्ष ने सदन के भीतर तेज हंगामे के साथ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। व्यवस्था के बाद भी लगातार विपक्षी सदस्य सदन के भीतर नारेबाजी करते रहे।
नारेबाजी के दौरान विपक्षी विधायक गर्भगृह तक पहुंच गए, जिसके बाद स्पीकर ने उन्हें निलंबित कर दिया। निलंबन के बावजूद कांग्रेस विधायक सदन के गर्भगृह में ही धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन जारी रखा।
कांग्रेस विधायकों के हंगामे पर अजय चंद्राकर ने कहा है कि जब इसी प्रकरण में कवासी के खिलाफ कार्रवाई हुई, तब इन्होंने लखमा का साथ नहीं दिया। कांग्रेस विधायक दल आदिवासी विरोधी हैं। वहीं इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि विधानसभा में गैर-जिम्मेदारी से विपक्ष अपने दायित्व का निर्वहन कर रही है। विपक्ष अपनी बातों को नियमों के तहत उठा सकती है। सदन में छापे की बात कर कांग्रेस ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस को नियम, क़ायदा, क़ानून पर विश्वास नहीं है। नियमों का पालन करना कांग्रेस के सिद्धांतों में नहीं है।
इधर धरने के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कांग्रेस विधायकों की बैठक। इसी दौरान रूठे कांग्रेसियों को मनाने डिप्टी सीएम अरूण साव नेता प्रतिपक्ष महंत के कमरे में पहुंचे। उन्होंने विधायकों के निलंबन खत्म होने की जानकारी दी।
