Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलमुक्त होने वाली पंचायतों को 1 करोड़ देगी। इस राशि का उपयोग उन पंचायतों में आने वाले गांवों के विकास के लिए किया जाएगा। पंचायत विभाग भी नक्सल आत्मसमर्पण पर काम कर रहा है। नियद नेल्लानार योजना के तहत 25 नए सुरक्षा कैंप खोले जाएंगे।  

नक्सल मुठभेड़ को लेकर डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अहम जानकारियां साझा कीं। बस्तर में जवानों ने 2 अलग-अलग एनकाउंटर में कुल 30 नक्सलियों को मार गिराया। बीजापुर में 26 और कांकेर में 4 नक्सली मारे गए। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में यह एक बड़ी उपलब्धि है और सरकार इसे पूरी तरह समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बस्तर के सुदूर इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा
डिप्टी सीएम ने बताया कि नक्सलवाद की समाप्ति के साथ ही बस्तर के सुदूर इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। कोंडापल्ली में 25 वर्षों से बंद पड़ा साप्ताहिक बाजार फिर से शुरू कर दिया गया। बस्तर में 577 मोबाइल टावर लगाए गए, जिससे अब ग्रामीण क्षेत्रों में संचार सुविधा बेहतर हो गई है। 48 नए मतदान केंद्र बनाए गए, जहां पहली बार 30 जगहों पर तिरंगा फहराया गया।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए नई पुनर्वास नीति
गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने नई पुनर्वास नीति लागू की है। जिसमें आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 10 हजार रुपए की सहायता राशि और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया जाएगा। बल्क सरेंडर करने वालों को डबल सहायता राशि दी जाएगी। शहीद जवानों के परिवारों की सुनवाई हर दूसरे बुधवार को IG रेंज में होगी। वीर बलिदान योजना के तहत शहीदों की मूर्तियां लगाई जाएंगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि अब सभी मौसम सुरक्षाबलों के हैं। सरकार का लक्ष्य है कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद का पूरी तरह उन्मूलन किया जाए।

भ्रम फैलाना पाप है
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने नक्सल एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि 'बस्तर क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है, इसलिए नक्सलियों का सफाया कर रहे हैं। आखिर आर्थिक गतिविधियां कौन करेगा और कौन-कौन से बड़े उद्योगपति आएंगे, जिनके लिए रेड कार्पेट बिछा रहे हैं? विपक्ष के नेता चरणदास महंत द्वारा नक्सलियों को रेड कार्पेट देने संबंधी बयान पर गृहमंत्री ने कहा, कि ऐसा भ्रम फैलाना पाप है। क्या इसी वजह से कांग्रेस सरकार में नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई? छत्तीसगढ़ सरकार अब नक्सल मुक्त राज्य बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है, आने वाले दिनों में और भी बड़े ऑपरेशन देखने को मिल सकते हैं।