Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। एक हफ्ते पहले दो कलेक्टरों के भारत सरकार में जाने के बाद अब सचिव स्तर के आईएएस प्रसन्ना आर. भी सेंट्रल डेपुटेशन पर जा रहे हैं। डीओपीटी से उनकी पोस्टिंग को हरी झंडी मिल गई।
प्रसन्ना को केंद्रीय गृह मंत्रालय में ज्वाइंट सिकरेट्री बनाया गया है। आईएएस में आने के बाद वे पहली बार डेपुटेशन पर जा रहे हैं। केंद्र में उन्हें पांच साल के लिए पोस्टिंग मिली है। प्रसन्ना आर. 2004 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर हैं। वे सरगुजा का कलेक्टर रहने के साथ ही कई विभागों का दायित्व संभाल चुके हैं। वे हेल्थ में लंबे समय तक रहे हैं। डायरेक्टर हेल्थ के साथ ही दो बार सिकरेट्री हेल्थ और सिकरेट्री मेडिकल एजुकेशन रह चुके हैं। इस समय वे हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के सिकरेट्री हैं।

वे काफी समय तक आईएएस एसोसियेशन में सक्रिय रहे। कई साल तक एसोसियेशन के सचिव रहे। पोस्टिंग के मामले में प्रसन्ना का बड़ा हार्ड लक रहा। उन्हें रमन सरकार के दौरान भी अच्छी पोस्टिंग नहीं मिली तो भूपेश बघेल सरकार के दौरान भी यही हाल रहा। दो बार उन्हें हेल्थ सिकरेट्री बनाया गया मगर कुछ महीनों के बाद ही उन्हें हटा दिया गया। प्रसन्ना आर. तमिलनाडू के रहने वाले हैं। नवंबर 1977 में जन्मे प्रसन्ना सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद 2003 में यूपीएससी क्रैक कर आईएएस बनें। आईएएस में उन्हें 2004 बैच मिला।