Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 30 मार्च को बिलासपुर में सभा को संबोधित करेंगे

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ 30 मार्च को दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे बिलासपुर में एक सभा लेंगे। यहां वे कई परियोजनाओं का लोकार्पण-भूमिपूजन व शुभारंभ कर सकते हैं। हालांकि अभी इसकी घोषणा नहीं की है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी प्रदेश व देश को रेलवे, एनटीपीसी और हाइवे कनेक्टिविटी की सुविधाओं से जुड़ी सौगात देंगे। 

बिलासपुर के मोहभट्ठा ग्राउंड में मोदी की सभा होगी। विधायकों, सांसदों, पंचायत स्तर के नेताओं को पूरे प्रदेश से लोगों को लाने की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री साय खुद लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। अब तक ये साफ नहीं है कि प्रधानमंत्री किस प्रोजेक्ट को कार्यक्रम में लॉन्च करेंगे। हालांकि, प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ से कई परियोजनाओं के भूमिपूजन और शुरुआत कर सकते हैं।एनटीपीसी के काम हैं, राज्य सरकार के काम हैं, रेलवे के कुछ काम हैं, नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के काम हैं। ऐसे अनेक कामों का लोकार्पण, भूमिपूजन व शुभारंभ का कार्यक्रम होने वाला है। डिप्टी सीएम श्री साव ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, एक महत्वपूर्ण बैठक इस विषय को लेकर बिलासपुर में होने वाली है। बिलासपुर संभाग के प्रमुख अधिकारियों के साथ, जन प्रतिनिधियों के साथ और राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री भी तैयारी की समीक्षा लगातार कर रहे हैं।

सभा स्थल के पास 3 हेलीपेड तैयार
बिलासपुर में सभा से पहले प्रधानमंत्री मोदी रायपुर आएंगे। बिलासपुर के कलेक्टर अवनीश शरण ने मुख्यमंत्री के सचिव को तैयारियों के बारे में जानकारी दी। ये सभा 55 एकड़ मैदान में आयोजित होगी। साथ ही पीएम और उनके स्टाफ के उतरने के लिए स्थल के किनारे 3 हेलीपेड लगभग तैयार हो गए हैं। स्थल के एक किनारे पर 2 और हेलीपेड बनाए जा रहे हैं। ये राज्यपाल और मुख्यमंत्री के लिए होंगे। सभास्थल के आस-आस 9 पार्किंग स्थल तैयार हो चुके हैं। सभास्थल में पांच डोम खड़े किए जा रहे हैं। सभी डोम मिलाकर 120 सेक्टर में लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। प्रत्येक सेक्टर में एक से डेढ़ हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। उनके पानी, नाश्ता, दवा और साफ-सफाई से जुड़ी व्यवस्थाओं को कर्मचारी संभालेंगे। लोग 4-5 घंटे तक सभास्थल पर ठहरेंगे, टॉयलेट भी बनाए जा रहे हैं।

एक साल बाद मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा
पीएम मोदी पिछली बार अप्रैल 2024 में नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आए थे। 23 अप्रैल को सक्ती और फिर शाम को धमतरी में प्रधानमंत्री की सभा हुई थी। इसके बाद 24 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे सरगुजा लोकसभा सीट के लिए अंबिकापुर में चुनावी सभा हुई। तब पीएम मोदी रायपुर के राजभवन में रात रुके थे।