Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 भूकंप की तीब्रता 7.7 आंकी गई है
0 30 मंजिला इमारत पलभर में मलबा बनी
0 जान बचाने के लिए सड़कों पर भागे लोग
0 भूकंप के झटके थाईलैंड, भारत, बांग्लादेश और चीन में भी महसूस किए गए

नेपिता/यांगून। म्यांमार में शुक्रवार को भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किये गये, जिसके कारण 20 लोगों की मौत हो गई। भूकंप की तीब्रता 7.7 आंकी गई है। इस भूकंप के झटके म्यांमार, थाईलैंड के अलावा भारत, बांग्लादेश और चीन में भी महसूस किए गए। इन 5 देशों के अलग-अलग इलाकों में सैकड़ों लोग घबराकर घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।
म्यांमार के मंडाले एयरपोर्ट पर मौजूद लोग टेक्सी वे पर ही बैठ गए। इस दौरान कई बिल्डिंग्स जमींदोज हो गई। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में अंडर कंस्ट्रक्शन 30 मंजिला इमारत गिर गई। इस साइट पर 400 लोग काम कर रहे थे।
अमेरिकी अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने शुक्रवार को मांडले के एक अस्पताल के हवाले से यह जानकारी दी। अखबार की पहले की रिपोर्ट में संकेत दिया गया था कि आपदा में 13 लोग मारे गये और कम से कम 200 अन्य घायल हो गये। इससे पहले, मांडले में एक मस्जिद के ढहने से कम से कम 10 लोगों की मौत की सूचना मिली थी।
गौरतलब है कि म्यांमार के सागाइंग से 16 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में आये इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 आंकी गई। भूकंप का केंद्र 22.01 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 95.92 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से 10.0 किलोमीटर की गहराई में था। इसके झटके थाईलैंड सहित पांच पड़ोसी देशों बंगलादेश, भारत, लाओस, चीन और थाईलैंड में भी महसूस किए गए।