
0 गृह मंत्री के दौरे से पहले एफआईआर आई बाहर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप मामले में सियासत तेज हो गई है। सीबीआई ने मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल को आरोपी बनाया है और उनके निवास पर रेड कार्रवाई की है। इसे लेकर भूपेश बघेल ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर केंद्रीय जांच एजेंसियों और भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सेंट्रल एजेंसियां मेरी राजनैतिक हत्या करना चाहती हैं, शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना चाहते हैं।
पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि एफआईआर 18 दिसंबर 2024 को हुई लेकिन कल (1 अप्रैल 2025 को) सार्वजनिक हुआ है। एफआईआर ईडी से लेकर सीबीआई तक इधर उधर हो रही है। भारत सरकार के पास गैम्बलिंग का कोई कानून नहीं है। ऑनलाइन गैम्बलिंग का भी कानून नहीं है। अब सवाल है कि ये लीगल मानती है या इलीगल। अगर लीगल है तो प्रोटेक्शन मनी की कोई बात नहीं है और अगर इलीगल है, तो ऐप अब तक चल क्यों रहा है?
सट्टा ऐप के मालिक शुभम सोनी का नाम एफआईआर में नहीं
उन्होंने कहा कि एफआईआर में सबसे ऊपर नाम रवि उप्पल का नाम है। 6वें नंबर पर भूपेश बघेल, 8वें पर सौरभ चंद्राकर. जिनके नाम से सब संचालन हो रहा शुभम सोनी, उसका नाम ही नहीं है जो खुद को मलिक बताता है, लेकिन मुझे लेकर जो बयान दिया, उसके आधार पर मुझे आरोपी बनाया गया है।
कथावाचक प्रदीप मिश्रा को लेकर उठाए सवाल
महादेव ऐप में धड़ल्ले से सट्टा चल रहा है, लेकिन अभी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। विष्णुदेव साय प्रदीप मिश्रा के जजमान बने हैं, उनसे मिल कर आए हैं, लेकिन उनसे (प्रदीप मिश्रा) कोई पूछताछ नहीं हुई। उन्होंने आगे कहा कि हम छत्तीसगढ़ और राष्ट्रीय मुद्दों पर लगातार बात कर रहे हैं, इसलिए ये कार्रवाई कर रहे हैं। जनता का ध्यान भटकाने के लिए ये काम किया जाता है।
मोगेम्बो खुश हुआ की तर्ज पर कर रहे काम
उन्होंने कहा कि जब-जब मोदी जी शाह जी आए, तब-तब सीबीआई-ईडी का पहले ही एक दौरा हो जाता है। पीएम के आने से पहले ईडी की रेड पड़ी। अब अमित शाह आ रहे हैं, इतना पुराना एफआईआर पब्लिक डोमेन में कल लाने का क्या औचित्य.? मोगेम्बो खुश हुआ कि तर्ज पर ये काम कर रहे।गिरफ्तार करना है तो कर ले, गिरफ्तार होने का मुझे डर नहीं है। न पहले भागे थे, न अब भाग रहे हैं।
भारत सरकार से पूर्व सीएम बघेल ने पूछे सवाल
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भारत सरकार से महादेव सट्टा ऐप से संबंधित कुछ सवाल किए हैं। उन्होंने पूछा है कि ऑनलाइन बेटिंग लीगल है या नहीं ? लीगल है तो प्रोटेक्शन मनी का कोई मामला ही नहीं बनता। इललीगल है तो अब तक बंद क्यों नहीं हुआ ? बंद नहीं करने का सीधा मतलब है कि मोदी-शाह-विष्णुदेव का महादेव सट्टा को संरक्षण है। उन्होंने कहा कि असीम दास के पास गाड़ी और पैसे कहां से आए? बीजेपी नेताओं के साथ इन सभी के फोटो हैं, लेकिन उस ओर जांच नहीं क्यों नहीं किया जा रहा है? भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे पंजाब का प्रभारी बनाया है और सीडी कांड में सीबीआई की 7 साल के जांच के बाद भी कोर्ट ने चार्जशीट दायर करने के लायक नहीं समझा और मुझे डिस्चार्ज कर दिया, इसलिए बौखला कर ये कार्रवाई की जा रही।