Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 राज्य सरकार ने जारी की नई अधिसूचना
0118 विभागों के एचओडी की लिस्ट भी जारी
रायपुर। राज्य सरकार ने कई सरकारी विभागों के प्रमुखों को लेकर नई अधिसूचना जारी की है। इनमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं, सबसे बड़ा फेरबदल ईओडब्ल्यू यानि आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो को लेकर हुआ है।

अब तक ईओडब्ल्यू का नेतृत्व आईजी स्तर के अधिकारी कर रहे थे, लेकिन नई व्यवस्था के तहत इस ब्यूरो के प्रमुख महानिदेशक यानि डीजी स्तर के अधिकारी होंगे। यह निर्णय राज्य सरकार द्वारा आर्थिक अपराधों की जांच को और अधिक प्रभावी और सशक्त बनाने की दिशा में लिया गया है।

सरकार ने एक बड़ा आदेश जारी करते हुए 118 अफसरों की नई लिस्ट जारी की है, जिन्हें अब विभागाध्यक्ष यानी हेड ऑफ डिपार्टमेंट माना जाएगा। ये लिस्ट 26 मार्च 2025 को जारी की गई है और इसे राज्यपाल की मंजूरी के बाद लागू किया गया है। सरकार ने पुराने नियमों को अपडेट करते हुए नए नाम शामिल किए हैं। ये सब अफसर अलग-अलग विभागों के टॉप पोजिशन पर हैं और अब इनके पास ज्यादा अधिकार और ज़िम्मेदारी होगी।

क्यों जारी की गई ये लिस्ट?
दरअसल, सरकारी कामकाज में किसे कितना अधिकार है और कौन किस पद का हेड हैं। ये तय करने के लिए ये लिस्ट जरूरी होती है। इससे यह साफ हो गया कि अब किन-किन अफसरों को विभागाध्यक्ष का दर्जा मिलेगा। इससे काम करने में भी आसानी होगी और जवाबदेही भी तय होगी।
ये आदेश छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त विभाग ने जारी किया है और इसे ए.के. सिंह, अतिरिक्त सचिव ने राज्यपाल के नाम से नोटिफाई किया है।