Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 दीपक झा सरगुजा और अभिषेक बनाए गए राजनांदगांव आईजी
0 दुर्ग से हटाए गए जितेंद्र शुक्ला

रायपुर। गृह विभाग ने प्रदेश के 20 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। इसमें 5 आईजी, 1 डीआईजी, 1 एआईजी समेत 9 जिलों के एसपी शामिल हैं। सरगुजा और राजनांदगांव रेंज के आईजी भी बदले गए हैं। इसमें दीपक झा को सरगुजा और अभिषेक शांडिल्य को राजनांदगांव रेंज का आईजी बनाया गया है।

गृह विभाग के आदेश के मुताबिक राजेश अग्रवाल को सरगुजा एसपी, विजय अग्रवाल दुर्ग एसपी, भावना गुप्ता बलौदाबाजार एसपी, सूरज सिंह धमतरी एसपी, लक्ष्य शर्मा खैरागढ़ एसपी, आंजनेय वार्ष्णेय सारंगढ़ और योगेश पटेल बालोद एसपी बनाए गए हैं। एसआर भगत गौरेला पेंड्रा एसपी और विजय पांडे को जांजगीर-चांपा का एसपी बनाया गया है। इसके साथ ही डीजीपी की दौड़ में शामिल वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पवन देव को छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा अजातशत्रु बहादुर सिंह को इंटेलिजेंस डीआईजी की कमान सौंपी गई है, जबकि ध्रुव गुप्ता को सीआईडी ​​के आईजी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं जांजगीर-चांपा एसपी को सीआईडी के एआईजी बनाए गए हैं। इसके साथ ही जितेंद्र शुक्ला को दुर्ग एसपी से हटाकर सीएएफ पांचवी बटालियन जगदलपुर भेजा गया है। वहीं बालाजी राव सोमावार कानून व्यवस्था विशेष शाखा के आईजी बनाए गए हैं।

इन आईपीएस अफसरों के हुए तबादले
0 पवन देव (भापुसे-1992) को प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन, रायपुर के अतिरिक्त अध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया है। 
0 अंकित कुमार गर्ग (भापुसे-2004), पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज, को पुलिस महानिरीक्षक, एसआईबी, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर नियुक्त किया गया। 
0 ध्रुव गुप्ता (भापुसे-2005), पुलिस महानिरीक्षक, एसआईबी, को पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी, नवा रायपुर बनाया गया।  उन्हें सीसीटीएनएस/एससीआरबी और तकनीकी सेवाओं का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वे 30 अप्रैल 2025 के बाद सीआईडी का कार्यभार ग्रहण करेंगे। 
0 दीपक कुमार झा (भापुसे-2007) को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज और अभिषेक शांडिल्य (भापुसे-2007) को पुलिस महानिरीक्षक, राजनांदगांव रेंज नियुक्त किया गया। 
0 बालाजी राव सोमावार (भापुसे-2007) को पुलिस महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था, विशेष शाखा, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर का दायित्व सौंपा गया। 
0 अजातशत्रु बहादुर सिंह (भापुसे-2011) को पुलिस उप महानिरीक्षक, गुप्तवार्ता, विशेष शाखा, और विवेक शुक्ला (भापुसे-2012) को एआईजी, सीआईडी, पुलिस मुख्यालय नियुक्त किया गया। 
0 राजेश कुमार अग्रवाल (भापुसे-2012) को पुलिस अधीक्षक, सरगुजा, विजय अग्रवाल (भापुसे-2012) को पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, और भावना गुप्ता (भापुसे-2014) को पुलिस अधीक्षक, बलौदाबाजार-भाटापारा बनाया गया। 
0 सूरज सिंह (भापुसे-2015) को पुलिस अधीक्षक, धमतरी, और त्रिलोक बंसल (भापुसे-2016) को पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, बघेरा नियुक्त किया गया। 
0 अंजनेय वार्षीय (भापुसे-2018) को पुलिस अधीक्षक, सारंगढ-बिलाईगढ, और योगेश कुमार पटेल (भापुसे-2018) को पुलिस अधीक्षक, बालोद बनाया गया। 
0 एस.आर. भगत (भापुसे) को पुलिस अधीक्षक, गौरेला पेंड्रा मरवाही, और विजय पाण्डे (भापुसे) को पुलिस अधीक्षक, जांजगीर-चांपा के पद पर तैनात किया गया।