Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 पीसीसी चीफ बोले-छत्तीसगढ़ को यूपी-बिहार बनाने पर तुली सरकार, रेप-मर्डर और डकैती से खौफ में जनता
रायपुर। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकली। इस दौरान पीसीसी चीफ, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई। सीएम हाउस घेराव से पहले रायपुर निगम के सामने गार्डन में कांग्रेस नेता बड़ी संख्या में जुटे और सभा की। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार अपराध रोकने में विफल साबित हुई है और जनता डरी हुई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु जनता के लिए मुख्यमंत्री बनकर नहीं, भक्षक बनकर काम कर रहे हैं।

बैज ने कहा कि हमारी लड़ाई छत्तीसगढ़ की जनता के हक, बीजेपी और सरकार के खिलाफ है। गर्मी 42 डिग्री हो या 45 हमारी माता बहनों को बचाने से हमें कोई नहीं रोक सकता। आत्मानंद स्कूल की 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा से रेप होता है। एक महीने की गर्भवती हो जाती है, प्रशासन को पता नहीं है। श्री बैज ने कहा कि हमने विधानसभा में प्रदर्शन किया, ब्लॉक, ज़िला हर स्तर पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, लेकिन सरकार नींद से नहीं उठी। हर तीन घंटे में एक बलात्कार हो रहा है। ये सरकार छत्तीसगढ़ को यूपी और बिहार बनाने पर तुली है, लेकिन कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी।

रायपुर में 515 से ज्यादा किडनैपिंग की वारदात
श्री बैज ने कहा कि लूट और किडनैपिंग में भी रायपुर टॉप पर है। यहां 515 से ज्यादा किडनैपिंग की वारदात हुई है। एक साल में 93 हत्याएं और 268 रेप की वारदातें हुई हैं। प्रदेश में 3644 किडनैपिंग और 1114 लोगों की हत्याएं हुई है, जबकि 3191 महिलाओं से रेप की वारदात हुई है। बैज ने कहा कि गृहमंत्री पश्चिम बंगाल पर बयान द रहे , इतनी ही चिंता है, यहां से इस्तीफा देकर वहां जाकर पद संभाल लें। वो आदिवासी जो खुद को आदिवासी नहीं मानते, जनजाति मानने वाले बस्तर में जाकर आदिवासियों के लिए बयान दे रहे हैं, इन्हें क्या पता आदिवासियों का संघर्ष क्या है?

शांति का टापू आज अपराध गढ़ बन चुकाः धनेंद्र साहू
वहीं पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू ने कहा कि रोज हत्या, बलात्कार, लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। क्या यही विष्णु का सुशासन है। शांति का टापू आज अपराध गढ़ बन चुका है। आज न्याय पथ पर चलकर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए ये घेराव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी राम राज्य, विष्णु के सुशासन की बात कर रहे हैं, लेकिन चारों तरफ अशांति है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए ये आयोजन किया है।

बलरामपुर में महिला पुलिस को महिलाएं मार रहीः उमेश पटेल
विधायक उमेश पटेल ने कहा कि डेढ़ साल में ऐसे-ऐसे कारनामे हुए जो छत्तीसगढ़ के इतिहास में कभी न हुए। दिमाग और दिल में घर कर गए। बलौदाबाज़ार की घटना हुई है। इस सरकार में एसडीएम को जनता दौड़ाती है। बलरामपुर में महिला पुलिस को महिलाएं मार रही थी। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना इसलिए होती है, क्योंकि शासन-प्रशासन से जनता का विश्वास उठ जाता है। छत्तीसगढ़ अपराध के मामलों में तेज़ी से डेढ़ साल में आगे बढ़ा है। वहीं फूलो देवी नेताम ने कहा कि ये मुख्यमंत्री शासन और प्रशासन की चूक है, जो आज बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। आज हम यहां, इसलिए इकट्ठे हुए हैं, ताकि मुख्यमंत्री की आंखें खोल सकें।

प्रदर्शन में पीसीसी प्रभारी पायलट, पूर्व सीएम बघेल व सिंहदेव शामिल नहीं हुए
यह प्रदर्शन पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व हुआ। घेराव से पहले रायपुर नगर निगम के सामने कांग्रेस ने सभा का आयोजन किया। सभा में प्रदेशभर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे। इसमें नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व पीसीसी चीफ धनेन्द्र साहू, सह-प्रभारी विजय जांगिड, जरिता लैतफ़लांग ,प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलो देवी नेताम, प्रभारी महामंत्री मलकीत गैदू समेत कई बड़े नेता मौजूद थे। हालांकि सरकार के ख़िलाफ इस बड़े प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव शामिल नहीं हुए।

tranding
tranding
tranding