Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 यूथ कांग्रेस ने आतंकवाद का पुतला फूंका
0 व्यापारियों से कल दुकानें बंद रखने की अपील
रायपुर/बिलासपुर/रायगढ़/महासमुंद । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत के बाद देशभर के साथ छत्तीसगढ़ में भी आक्रोश है। राजनीतिक पार्टियों के साथ ही कई सामाजिक संगठनों ने भी आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश जताया। रायपुर में भाजपा और यूथ कांग्रेस ने पाकिस्तान के झंडे जलाए और आतंकवाद का पुतला फूंका। वहीं मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन और अन्य क्षेत्र से जुड़े व्यापारियों ने पैदल मार्च निकाला। चेंबर ऑफ कॉमर्स ने व्यापारियों को कल दुकानें बंद रखने की अपील की है।

छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी और व्यापारियों ने रायपुर के जयस्तंभ चौक पर दिनेश मिरानिया को श्रद्धांजलि दी । राइस मिलर एस संगठन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा कल व्यापारी शहर में अपनी दुकानें बंद कर दिनेश मिरानिया की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे।

रायगढ़, बिलासपुर, महासमुंद, सरगुजा जिले में भी लोगों ने कैंडल जलाकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। धमतरी जिला अधिवक्ता संघ ने इस संबंध में निंदा प्रस्ताव पारित किया है।

बता दें कि मृतकों में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया भी शामिल हैं। इससे पहले आतंकी हमले पर सीएम विष्णु देव साय ने कहा था कि हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे देश ने आतंकियों को हमेशा मुंहतोड़ जवाब दिया है।

 

आतंकियों को जवाब मिलेगाः भाजपा 
बीजेपी ने जयस्तंभ चौक में सद्भावना रैली निकाली और मुख्य चौराहे पर कैंडल जलाकर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। नान अध्यक्ष और बीजेपी के महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है और अमित शाह खुद जम्मू कश्मीर पहुंच गए हैं और ऐसे में आतंकियों को उनका जवाब मिलेगा। जयस्तंभ चौक में लोगों की भीड़ उमड़ी।  हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई।

यूथ कांग्रेस ने आतंकवाद का पुतला फूंका
जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में आक्रोश है। छत्तीसगढ़ में भी कई संगठनों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। रायपुर में राजीव गांधी चौक पर यूथ कांग्रेस ने पाकिस्तानी झंडे जलाए, आतंकवाद का पूतला फूंका। रायपुर में हुए प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम भी शामिल हुए। मौलाना सैय्यद मो अशरफ ने कहा हमें बदला चाहिए।

साहू समाज ने भी निकाला कैंडल मार्च
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। रायपुर में साहू समाज ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी। तेलीबांधा तालाब किनारे मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। विरोध में लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।

सिंधी काउंसिल ने दिनेश मिरानिया को श्रद्धांजलि दी 
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई ने नेताजी चौक कटोरा तालाब पर जम्मू कश्मीर पहलगाम में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने आतंकी हमले की निंदा की।

पेंड्रा में कांग्रेस ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी
पेंड्रा के दुर्गा चौक में कांग्रेस ने जम्मू- कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मौन धारण कर शोक संवेदना प्रकट की गई और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

महासमुंद में फूटा लोगों का गुस्सा, आतंकवाद का पुतला फूंका
महासमुंद में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस भवन चौक पर पुतला दहन किया। भाजपा नेताओं ने पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए हमले को देश और धर्म विरोधी बताते हुए कहा कि जहां पर हमला हुआ वहां पर प्रत्यक्षदर्शियों ने स्पष्ट कहा है कि आतंकवादियों ने सभी मृतकों से उनका धर्म पूछने के बाद उनकी हत्या की घटना को अंजाम दिया। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि वो हिन्दू धर्म विरोधी और एक समुदाय विशेष से जुड़े हुए आतंकी थे और उनका टारगेट अपने धर्म को छोड़कर, हिन्दू धर्म के लोगों को ही मारना था। इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए इन आतंकियों को तत्काल सजा देना ही होगा। पहलगाम हमले में मृत लोगों को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया।

अधिवक्ता संघ ने निंदा प्रस्ताव पारित किया
धमतरी जिला अधिवक्ता संघ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। अधिवक्ता संघ ने एक बैठक में इस संबंध में निंदा प्रस्ताव पारित किया। संघ ने आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह हमला हिंसा और नफरत की विचारधारा को दर्शाता है। अधिवक्ता संघ ने इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।

 

tranding
tranding
tranding