Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली/ पोर्ट ऑफ स्पेन। कैरेबियायी सागर क्षेत्र के देश त्रिनिदाद-टोबैगो के चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री सुश्री कमला प्रसाद-बिसेसर के नेतृत्ववाली यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस को जीत मिली है और सुश्री कमला का दोबारा प्रधानमंत्री बनना तय लगता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुश्री कमला को जीत की बधाई दी है और भारत के साथ उसके पारिवारिक संबंधों तथा दोनों देशों बीच घनिष्ठ संबंधों का उल्लेेख करते हुए दोनों देशों के लोगों की भलाई के लिए मिल कर काम करने की इच्छा जाहिर की है।
श्री मोदी ने एक्स पर एक संदेश में लिखा, “ चुनावों में जीत पर एमपी कमला (कमला प्रसाद-बिसेसर) को हार्दिक बधाई। हम त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ अपने ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और पारिवारिक संबंधों को हृदय से लगाते हैं। मैं अपने लोगों की साझा समृद्धि और कल्याण के लिए हमारी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं।”
पूर्व प्रधानमंत्री सुश्री कमला (73) 2010-2015 तक प्रधानमंत्री थीं। वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बन रही हैं। वह देश का नेतृत्व करने वाली एकमात्र महिला हैं। देश के ताजा चुनाव के सोमवार आये नतीजों में मतदाताओं ने सत्तारूढ़ पीपुल्स नेशनल मूवमेंट (पीएनएम)की पार्टी को सत्ता से बाहर करने का जनादेश दिया है।
सोमवार की देर समर्थकों की भीड़ के समक्ष अपने विजय भाषण में प्रसाद-बिसेसर ने चुनावी वादों को पूरा करने का संकल्प लिया। उन्होंने अपनी जीत को वरिष्ठ नागरिकों को उनकी पेंशन बनाए रखने , सरकारी कर्मचारियों को उनके उचित वेतन वृद्धि पाने, बच्चों के अस्पताल को फिर से खोलने , देश के बच्चों को एक बार फिर लैपटॉप दिलाने, 50,000 से अधिक नौकरियों का सृजन करने के लिए “जनता की जीत बताया है।” उनका यह भाषण पीएनएम द्वारा हार स्वीकार करने के कुछ ही मिनटों बाद आया।
निवर्तमान प्रधानमंत्री स्टुअर्ट यंग ने कहा, “ मतदाताओं ने आज रात बात की है, और हम कल सुबह का इंतजार कर रहे हैं, कल सुबह आप एक मजबूत पीएनएम को सड़क पर वापस देखेंगे, जो आबादी की सेवा कर रहा है।”
पूर्व प्रधानमंत्री और पीएनएम पार्टी के नेता कीथ रोवले ने कहा, “ आज की रात पीएनएम के लिए अच्छी रात नहीं है, लेकिन यह त्रिनिदाद के लिए अच्छी रात हो सकती है...अब परिणाम आ रहे हैं। और जो कुछ भी हमारे पास आ रहा है, उससे...यह इस समय स्पष्ट है कि हम चुनाव हार गए हैं।

मोदी ने कार्नी को प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के संसदीय चुनाव में लिबरल पार्टी की जीत और श्री मार्क कार्नी को देश का नया प्रधानमंत्री चुने जाने पर उन्हें बधाई दी है। श्री मोदी ने 'एक्स' पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, 'कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में आपके चुने जाने और लिबरल पार्टी को उनकी जीत पर बधाई। भारत और कनाडा साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता और लोगों के बीच जीवंत संबंधों से बंधे हैं।' श्री मोदी ने कहा, 'मैं हमारी साझीदारी को मजबूत करने और हमारे लोगों के लिए अधिक से अधिक अवसरों का उपयोग करने के लिए आपके साथ काम करने के लिए तत्पर हूं।'