Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 योगेश क्षत्री रायपुर सेंट्रल जेल के नए अधीक्षक 
रायपुर। राज्य सरकार ने 4 आईएएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। IAS यशवंत कुमार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाए गए हैं। आईएएस रीना बाबा साहेब कंगाले की मंत्रालय में वापसी हुई है। उन्हें खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के सचिव पद पर पदस्थ किया गया है। इसके अलावा, एस प्रकाश को संसदीय कार्य विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

जेल विभाग में भी बदलाव, रायपुर सेंट्रल जेल को नया अधीक्षक
वहीं प्रदेश के जेल विभाग में फेरबदल किए गए हैं। जिसमें रायपुर समेत अलग-अलग जिलों के जेलों में पोस्टेड अधीक्षक, प्रभारी अधीक्षक के ट्रांसफर की लिस्ट जारी हुई है। जेल विभाग में किए गए फेरबदल के तहत अंबिकापुर सेंट्रल जेल के अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्री को रायपुर सेंट्रल जेल की अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व अधीक्षक अमित शांडिल्य को प्रमोट करते हुए AIG जेल का दायित्व सौंपा गया है। जिले स्तर पर हुए बदलाव के तहत अक्षय सिंह राजपूत, जो अब तक राजनांदगांव जिला जेल अधीक्षक थे, उन्हें अंबिकापुर सेंट्रल जेल का प्रभारी अधीक्षक बनाया गया है। महासमुंद जिला जेल के उप जेल अधीक्षक उत्तम कुमार पटेल को राजनांदगांव स्थानांतरित किया गया है। उन्हें राजनांदगांव जिला जेल का प्रभारी अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। दुर्ग सेंट्रल जेल के उप जेल अधीक्षक श्यामलाल ठाकुर को जशपुर जिला का प्रभारी जेल अधीक्षक नियुक्त किया गया है। रायपुर सेंट्रल जेल के उप जेल अधीक्षक मोखनाथ प्रधान का जशपुर तबादला निरस्त कर दिया गया है।