
0 10वीं बोर्ड में 76% और 12वीं बोर्ड में 81.87% छात्र उत्तीर्ण
0 10वीं में इशिका बाला व नमन खुटिया व 12वीं में कांकेर के अखिल सेन टॉपर
0 10वीं टॉप-10 में 85 छात्र और 12वीं टॉप-10 में 19 छात्र शामिल
0 मुख्यमंत्री साय ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेबसाइट पर अपलोड किया परीक्षा परिणाम
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए। इस पर 10वीं बोर्ड में 76% और 12वीं बोर्ड में 81.87% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को मंत्रालय महानदी भवन में हाईस्कूल (10वीं) और हायर सेकेण्डरी स्कूल (12वीं) बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम जारी किए। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेबसाइट में परीक्षा परिणाम अपलोड किया। वर्ष 2025 की 10वीं और 12वीं के परीक्षा में बालिकाओं ने अपना परचम लहराया है। 10वीं की परीक्षा में 80.70% और 12वीं की परीक्षा में 84.67% बालिकाओं ने सफलता प्राप्त की है। दोनों परीक्षाओं में बालकों का प्रतिशत क्रमशः 71.39% और 78.07% रहा है।
10वीं टॉप-10 में 85 छात्र हैं। कांकेर की इशिका बाला और जशपुर के नमन खुटिया ने टॉप किया है। इशिका व नमन को 99.17% मार्क्स मिले हैं।
वहीं 12वीं का कुल रिजल्ट इस बार 81.87 प्रतिशत रहा। परीक्षा में 84.67% छात्राएं पास हुईं। वहीं 78.07 फीसदी छात्र 12वीं में पास हुए हैं। टॉप-10 में 19 छात्र हैं इनमें 7 छात्र रायपुर से हैं। 98.20% के साथ कांकेर के अखिल सेन टॉपर बने हैं। कॉमर्स सब्जेक्ट के वे स्टूडेंट हैं और उन्हें 500 में से 491 अंक मिले हैं। अखिल के पिता की अखबार एजेंसी है। अखिल खुद भी सुबह अखबार बांटते थे। दसवीं में भी अखिल का 97.17 प्रतिशत था।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट (10वीं) की मुख्य परीक्षा में कुल तीन लाख 23 हजार 94 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। उनमें से एक लाख 45 हजार 141 बालक और एक लाख 77 हजार 953 बालिकाएं हैं। इनमें से कुल तीन लाख 21 हजार 299 परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें कुल दो लाख 45 हजार 913 (कुल 76.53 प्रतिशत) परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसी तरह हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट (12वीं) की परीक्षा में कुल दो लाख 38 हजार 626 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिनमें से एक लाख एक हजार 184 बालक और एक लाख 37 हजार 442 बालिकाएं हैं। इनमें से कुल एक लाख 94 हजार 906 (81.87 प्रतिशत) परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट https:cg.results.nic.in तथा https:www.cgbse.nic.in
पर परीक्षा परिणाम उपलब्ध है।
इस अवसर पर विधायक रायपुर (ग्रामीण) मोतीलाल साहू, अपर मुख्य सचिव एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रेणु जी पिल्ले, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसवराजु एस. माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव श्रीमती पुष्पा साहू सहित माध्यमिक शिक्षा मंडल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
जो असफल हुए हैं, वे निराश न होंः सीएम साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सफल हुए विद्यार्थियों और उनके पालकों को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। किन्ही कारणों से असफल रहने वाले विद्यार्थियों से मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे फिर से दुगुनी मेहनत और दुगुनी लगन के साथ तैयारी करें और अगले परीक्षा में अवश्य सफल होंगे।
12वीं में टॉप-10 में 19 छात्र
रैंक नाम परसेंट जगह
1 अखिल सेन 98.20 कांकेर
2 श्रुति मंगतानी 97.40 मनेंद्रगढ़
3 वैशाली साहू 97.20 बेमेतरा
4 हिमेश यादव 97.00 बलौदाबाजार
4 लुभी साहू 97.00 बलौदाबाजार
5 निशा एक्का 96.80 जशपुर
6 पल्लवी वर्मा 96.60 रायपुर
6 कृतिका यादव 96.60 रायगढ़
7 धनेश्वरी यादव 96.40 रायपुर
7 रुचिका साहू 96.40 रायपुर
8 तरंग अग्रवाल 96.20 रायगढ़
8 सौम्या अग्रवाल 96.20 सक्ती
9 कृति यादव 96.00 रायपुर
9 कृष्ण पंजवानी 96.00 रायपुर
9 रुचि कल्याणी 96.00 रायपुर
9 खुशी देवांगन 96.00 जांजगीर
10 ग्रेसी साहू 95.80 बालोद
10 ऋतु साहू 95.80 बेमेतरा
10 भूमिका देवांगन 95.80 रायपुर
10वीं बोर्ड के टॉपर्स
रैंक नाम मार्क्स (600 में से) शहर
1 इशिका बाला- नमन कुमार खुटिया 595/99.17 कांकेर-जशपुर
2 लिव्यांश देवांगन 594/99 बलौदाबाजार
3 रिया केवट/हे मलता पटेल 593/99.83 बलौदा-रायगढ़
4 अविनाश कुमार साहू/जयंत जायसवाल 592/98.67 बेमेतरा-कबीरधाम
5 कालिंदी पटेल /मेघा चंद्रा 591/98.50
6 शक्ती कंचन बाला गेंद्रे/सौरभ 590/98.33 बलौदाबाजार-धमतरी
7 भावना साहू/सिया साहू 589/98.17 बालोद-बेमेतरा
8 योगांत देशमुख / साक्षी अग्रवाल 588/98 बालोद-बलौदाबाजार
9 ध्रुव साहू/समीर साहू 587/97.83 बालोद-धमतरी
10 भूमिका साहू/हिरमानी वर्मा 586/97.67 बालोद-बेमेतरा


