Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 वर्ल्ड बैंक का भारत पर दबाव बनाने से इनकार
0 कहा- हम सिर्फ मध्यस्थ
इस्लामाबाद। सिंधु जल समझौता पर वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को झटका देते हुए साफ कह दिया है कि वो भारत को फैसला बदलने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा है कि संस्था की द्विपक्षीय मुद्दे में मध्यस्थ के अलावा कोई भूमिका नहीं है।

बंगा ने कहा कि समझौता दो देशों के बीच है और अगर वो असहमत होते हैं, तो वर्ल्ड बैंक की भूमिका विवाद को सुलझाने के लिए एक तटस्थ विशेषज्ञ या मध्यस्थ की व्यवस्था करने भर की है। यही हमारी भूमिका है। पाकिस्तान ने पिछले महीने के अंत में कहा था कि वो भारत के एकतरफा और अवैध फैसले को रद्द कराने के लिए वर्ल्ड बैंक से संपर्क करेगा।

भारत-पाकिस्तान जंग के हालात के बीच वर्ल्ड बैंक अध्यक्ष का यह बयान आया है। पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में कई जगहों पर हमला किया था। पाकिस्तान सरकार के मुताबिक भारत के हमलों में अब तक 31 लोग मारे गए हैं जबकि 57 घायल हुए हैं।

पाकिस्तान बोला- भारत सरकार पानी को हथियार बनाने पर तुली
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा कि भारत सरकार पानी को हथियार बनाने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों देशो के बीच सिंधु जल संधि को लेकर क्लियर सिस्टम रहा है, लेकिन भारत सरकार पानी को हथियार बनाने पर आमादा है। प्रवक्ता ने कहा कि सिंधु जल संधि को स्थगित रखना एकतरफा और अवैध है, संधि में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। ऐसे में भारत की कार्रवाई बताती है कि वह अंतरराष्ट्रीय संधियों का सम्मान नहीं करता है। उन्होंने कहा कि भारत का फैसला पाकिस्तान के लोगों और उसकी अर्थव्यवस्था पर हमला है।

tranding