
0 इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी, 88.94% छात्र और 92.31% छात्राएं पास
रायपुर। सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स ने दमदार परफॉर्मेंस किया है। प्रदेश में कुल 90.52 फीसदी छात्र पास हुए हैं। खास बात यह रही कि 12वीं की तरह 10वीं में भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा।
सीबीएसई के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 38,728 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए थे। इनमें से 34,481 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 20,385 लड़के और 18,096 लड़कियां शामिल थीं।
लड़कियों का रिजल्ट बेहतर
परीक्षा देने वाले छात्रों में से कुल 34,834 स्टूडेंट्स पास हुए है। इसमें 18,130 लड़के और 16,704 लड़कियां सफल रहीं। ओवरऑल पास प्रतिशत 90.52 फीसदी रहा। लड़कों का पास प्रतिशत 88.94% और लड़कियों का पास प्रतिशत 92.31% रहा। यानी लड़कियों ने इस बार भी बाज़ी मारी है।
प्रदेश में 571 स्कूल और 162 परीक्षा केंद्र
छत्तीसगढ़ में इस बार सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 571 स्कूल और 162 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सीबीएसई रिजल्ट के बाद अब छात्र अपने स्कूलों से मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा डिजिलकर और सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर भी मार्कशीट जल्द अपलोड की जाएगी।

