
न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति में पाकिस्तान के आतंकवादी गिरोह लश्कर-ए-तैय्यबा के संगठन दि रज़िस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) पर प्रतिबंध लगवाने के मकसद से आयी एक भारतीय तकनीकी टीम ने गुरुवार को यहां संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की और टीआरएफ के बारे में एक डोज़ियर सौंपा ।
संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने भारतीय तकनीकी टीम की यात्रा के बारे बताया कि संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक कार्यालय (यूएनओसीटी) के प्रभारी अवर महासचिव व्लादिमीर वोरोनकोव और आतंकवाद निरोधक समिति कार्यकारी निदेशालय (सीटीईडी) की सहायक महासचिव नतालिया गेरमैन ने भारत के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।
प्रवक्ता ने यह भी कहा कि श्री वोरोनकोव और सुश्री गेरमैन ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में हताहतों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।