
0 अंबिकापुर में बारिश से बाढ़, बिजली गिरने से छात्र की मौत
0 8 जून तक छत्तीसगढ़ पहुंच सकता है मानसून
रायपुर/अंबिकापुर/कोरबा/जशपुर। छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून एक्टिव हो गया है। प्रदेश में लगातार गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो रही है। मंगलवार दोपहर बाद रायपुर, रायगढ़ समेत प्रदेश के कई जिले में झमाझम बारिश हुई। राजधानी रायपुर में करीब आधे घंटे की बारिश में सड़क-नाली लबालब हो गई। वहीं कोरबा जिले में बिजली गिरने से 8वीं के छात्र की मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ आटा चक्की गया था। लौटते वक्त बिजली की चपेट में आ गया। मौसम विभाग ने 8 जून तक छत्तीसगढ़ में मानसून के पहुंचने की संभावना जताई है।
इसी तरह अंबिकापुर में तेज बारिश से नदी-नालों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई। बारिश से तापमान में भी तेजी से गिरावट हुई है। वहीं प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट है। रायपुर, रायगढ़ समेत कई जगह मंगलवार को गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। पिछले 4 दिनों में 2000 मिलीमीटर पानी बरस चुका है।
जशपुर में 50 मिमी बरसा पानी
वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में 350 मिमी से अधिक बारिश हुई है। सबसे ज्यादा 50 मिमी बारिश जशपुर नगर में हुई है। तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान 36.9 डिग्री बिलासपुर और कम 22.2 डिग्री तापमान दुर्ग का रहा।
इन जिलों में तेज बारिश की संभावना
कोरिया, राजनांदगांव, खैरागढ़, कबीरधाम, बेमेतरा, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़, बिलासपुर, जांजगीर–चांपा, बिलासपुर, बलौदाबाजार, गौरेला, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, दंतेवाड़ा जिले में तेज बारिश हो सकती है।
इन 7 जिलों में हल्की बारिश की संभावना
बालोद, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही, मुंगेली जिले में बारिश हो सकती है। वहीं गरियाबंद, मोहला-मानपुर कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर में भी हल्की बारिश हो सकती है।
बारिश की रफ्तार लगातार हो उतार-चढ़ाव
पिछले चार दिन में बारिश की रफ्तार भी फ्लकचुएट होती रही है। जहां शुक्रवार को अलग-अलग जिलों के 30 से ज्यादा इलाकों में बारिश हुई थी। शनिवार को सिर्फ 12 इलाकों में ही हुई। इसके बाद रविवार को अलग-अलग जिलों के 50 से ज्यादा इलाकों में पानी गिरा। लेकिन सोमवार को सिर्फ 17 इलाकों तक ही बारिश सिमट गई।
तापमान में खास बदलाव नहीं
वहीं पिछले दो दिनों के तापमान की बात की जाए तो 25 मई 2025 को प्रदेश का अधिकतम तापमान लगभग 34.4 डिग्री था। वहीं 26 मई को यह घटकर 34.1 डिग्री हो गया।
केरल में तय समय से पहले पहुंचा मानसून
बता दें कि केरल में तय समय से पहले मानसून पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में 8 जून तक इसकी एंट्री हो सकती है। ये पिछले पांच सालों में सबसे जल्दी है। प्रदेश में मानसून की एंट्री बस्तर के रास्ते होती है। अकसर बस्तर में मानसून 13 जून तक पहुंचता है, लेकिन इस बार करीब 5 दिन पहले ही पहुंचने की संभावना है।


