
0 पत्नी ने रोते हुए सैल्यूट किया
0 नक्सल ऑपरेशन चीफ बोले- बलिदान बेकार नहीं जाएगा
रायपुर। सुकमा नक्सल आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरेपुंजे का अंतिम संस्कार किया गया। रायपुर के महादेवघाट मुक्तिधाम में बेटे ने मुखाग्नि दी। परिजन, पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान वहां मौजूद नक्सल ऑपरेशन के चीफ आईपीएस विवेकानंद ने कहा कि आकाश का बलिदान बेकार नहीं जाएगा।
इससे पहले शहीद गिरेपुंजे को माना पुलिस बटालियन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पत्नी ने रोते हुए सैल्यूट किया, वहीं मां-पिता बिलखते रहे। सीएम साय उनके मंत्रियों और अफसरों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम यात्रा के दौरान रास्ते भर "जब तक सूरज चांद रहेगा, आकाश तेरा नाम रहेगा" के नारों" की गूंज रही। अंतिम यात्रा में कलेक्टर के साथ कई अफसर और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
शहीद आकाश राव गिरिपुंजे रायपुर के रहने वाले थे। वह सुकमा में एडिशनल एसपी के पद पर पदस्थ थे। रायपुर के कुशालपुर इलाके में उनका पूरा परिवार रहता है। उनके माता-पिता पत्नी दो छोटे बच्चे यहीं रहते थे। बुधवार को शहीद एएसपी की 6 साल की बेटी नव्या का जन्मदिन है। पूरा परिवार इस जन्मदिन को सेलिब्रेट करने की तैयारी में लगा हुआ था। आकाश भी सुकमा से बेटी के जन्मदिन में आने वाले थे मगर अब सब कुछ बदल चुका है।
सरकार आकाश के परिवार के साथः विजय शर्मा
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आकाश राव की शहादत बेकार नहीं जाएगी। हम सभी छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को समाप्त करने में प्रतिबद्ध हैं और सरकार आकाश के परिवार के सदैव साथ है।

