Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 मिसाइल इजराइली स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग सहित कई जगहों पर गिरीं
0 जंग में अब तक 639 ईरानी व 24 इजराइलियों की मौत
0 नेतन्याहू बोले- ईरान में सुप्रीम लीडर खामेनेई भी महफूज नहीं

तेहरान/तेल अवीव। ईरान और इजराइल के बीच जंग सातवें दिन में पहुंच गई है। ईरान ने गुरुवार तड़के मिसाइल से दक्षिणी इजराइल के मुख्य अस्पताल को निशाना बनाया। इसमें करीब 40 लोगों के घायल होने की सूचना है। इसमें अस्पताल को काफी नुकसान हुआ है। इस बीच इजराइल ने भी ईरान के अराक स्थित हैवी वाटर परमाणु रिएक्टर पर हमला किया। इजराइल-ईरान युद्ध में अब तक 639 ईरानी व 24 इजराइलियों की मौत हो चुकी है। वहीं घायलों की संख्या हजारों में पहुंच चुकी है। 
इधर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को कहा कि ईरान में अब सुप्रीम लीडर खामेनेई सहित कोई भी अब महफूज नहीं है। इससे पहले दिन में उन्होंने कहा था कि हम ईरान से इजराइल पर हमले की पूरी कीमत वसूलेंगे।

इससे पहले इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि खामेनेई मॉडर्न हिटलर हैं। काट्ज ने कहा कि खामेनेई जैसे तानाशाह को जीने का अधिकार नहीं है। उन्होंने हमेशा अपने एजेंटों के जरिए इजराइल को खत्म करना चाहा है। 
पीएम नेतन्याहू और रक्षा मंत्री काट्ज का यह बयान आज सुबह इजराइल के चार शहरों- तेल अवीव, बीर्शेबा, रमत गण और होलोन पर ईरान के मिसाइल हमले के बाद आया है। ईरान ने 30 मिसाइलें दागीं, जिनमें 7 मिसाइल तेल अवीव स्थित इजराइली स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग, बीर्शेबा में एक अस्पताल सहित कई जगहों पर गिरीं।
इन हमलों में 176 लोग घायल हुए हैं। 6 लोगों की हालत गंभीर है। इजराइली डिफेंस सिस्टम ने बाकी मिसाइलों को गिरने से रोक दिया। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम ईरान से इजराइली नागरिकों और अस्पतालों पर हमले की पूरी कीमत वसूलेंगे। अब तक इजराइल के 24 लोग मारे गए हैं। वहीं, वॉशिंगटन स्थित एक ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने दावा किया है कि ईरान में मौत का आंकड़ा अब 639 हो चुका है और 1329 लोग घायल हुए हैं।
इजराइल ने भी ईरान में अराक हैवी वॉटर रिएक्टर पर हमला किया। हमले से कुछ घंटे पहले ही इजराइली सेना (आईडीएफ) ने अराक और खोंडब शहर के लोगों को इलाका खाली करने की चेतावनी दी थी। अराक में हैवी वाटर रिएक्टर है। यह फैसिलिटी ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम का एक अहम हिस्सा है। इसके साथ ही अराक में बड़े पैमाने पर हथियारों का उत्पादन होता है।
इजराइल ने ईरान के नतांज, इस्फहान और अराक न्यूक्लियर प्लांट पर भी हमला किया। इजराइली सेना ने ईरान के एकमात्र चालू न्यूक्लियर प्लांट बुशहर पर हमले का भी दावा किया था। हालांकि, बाद में सेना अपने बयान से पलट गई और कहा कि बयान गलती से दिया था।

केंद्र सरकार इजराइल से भारतीयों को निकालेगी
इधर, भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरान के बाद अब ​​​​​​इजराइल से भी भारतीय नागरिकों को निकालने की घोषणा की है। मंत्रालय ने बताया कि ऑपरेशन सिंधु के तहत भारतीय नागरिकों को लैंड बॉर्डर के रास्ते निकाला जाएगा।

ईरानी नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं ने जंग रोकने की अपील की
ईरान की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी और शिरीन इबादी ने ईरान और इजराइल से तुरंत जंग रोकने की अपील की है। नोबेल महिला पहल वेबसाइट पर एक बयान में उन्होंने कहा, 'युद्ध को रोकें और विनाश के बजाय बातचीत चुनें। बयान में कहा गया कि, 'अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करके इजराइल ने जंग शुरू की। इसमें महिलाओं और बच्चों सहित नागरिक मारे जा रहे हैं।  लोकतंत्र और महिलाओं, बच्चों और शरणार्थियों के अधिकारों के लिए उनके प्रयासों के लिए 2003 में नोबेल पुरस्कार जीतने वाली इबादी ब्रिटेन में रहती हैं। मोहम्मदी को ईरान में महिलाओं के अधिकारों और मृत्युदंड के खिलाफ उनकी लड़ाई के लिए 2023 में यह पुरस्कार मिला था। वह तेहरान की एविन जेल में लंबी सजा काट रही हैं।

tranding