
0 मृतक की पहचान हांडीपारा निवासी किशोर पैकरा के रूप में हुई
0 पुलिस ने कहा- गिरफ्तार पति-पत्नी से पूछताछ के बाद होगा पूरा खुलासा
रायपुर। इंद्रप्रस्थ कालोनी में सोमवार को संदूक में अज्ञात युवक की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दिल्ली से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों पति-पत्नी है। वहीं मृतक युवक की पहचान हांडीपारा निवासी किशोर पैकरा के रूप में हुई है।
इस मामले में रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि मृतक युवक की पहचान हांडीपारा निवासी किशोर पैकरा के रूप में हुई है। मामले में दो आरोपी पति-पत्नी अंकित उपाध्याय और शिवानी शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। अंकित पेशे से वकील है। लाश फेंकने ले जाते वक्त पति और पत्नी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली फरार हो गए थे। जहां पर दिल्ली क्राइम ब्रांच और सीआईएसएफ की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन्हें रायपुर लाया जा रहा है। एसएसपी ने मामले का पूरा खुलासा दोनों पति-पत्नी से पूछताछ के बाद करने की बात कही।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। पूछताछ के बाद ही खुलासा होगा। अवैध संबंधों के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक शव दो या तीन दिन पुराना है और गर्दन पर गहरे जख्म के निशान हैं। इससे स्पष्ट होता है कि गर्दन काटकर मृतक की हत्या की गई है।
लाश को ठिकाने लगाने के दौरान सीसीटीवी में कैद हुए
मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के रायपुरा की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 का है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी लाश को टीन की बड़ी पेटी के अंदर डालकर फेंकने ले जा रहे हैं। कार में 2 लोग सवार हैं। वहीं कार के आगे-पीछे स्कूटी सवार एक संदिग्ध युवती भी मंडरा रही थी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने चालाकी से कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम दिया। गाड़ी अल्टो है, लेकिन पुलिस को गुमराह करने के लिए नंबर प्लेट सेन्ट्रो का इस्तेमाल किया गया। सामने पूरा नम्बर प्लेट है, लेकिन पीछे से नंबर प्लेट को तोड़ा गया।
कार इंद्रप्रस्थ कॉलोनी से सुबह 9.50 बजे निकली
आरोपी ने प्लानिंग के तहत लाश को कार से लेकर गए। कार इंद्रप्रस्थ कॉलोनी से सुबह 9.50 बजे निकली। इसमें दो लोग सवार दिख रहे हैं। करीब ही एक ईवी सवार भी संदिग्ध है। जिस अल्टो कार में लाश ले जाई गई, वह सेंट्रो का नंबर है। यह नंबर विजय भूषण के नाम पर दर्ज है। रजिस्ट्रेशन 20 साल पुराना है। झाड़ियों में जहां लाश भरी पेटी फेंकी गई है, वहां से करीब 100 मीटर दूर बस्ती है।
कार में लाश लोड कर ले गए थे आरोपी
पुलिस को इंद्रप्रस्थ कॉलोनी का सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसमें ट्रंक एक पुरानी अल्टो कार में रखकर लाया जा रहा है। फुटेज के अनुसार हत्यारे सुबह करीब 9.30 बजे ट्रंक फेंकने आए थे। कार की पिछली नंबर प्लेट टूटी हुई है, लेकिन सामने की नंबर प्लेट में सीजी 04 बी- 7700 लिखा है। जांच में पता चला है कि ये नंबर प्लेट 2005 की किसी सेंट्रो कार का है। यानी हत्यारों ने कार की नंबर प्लेट बदल दी थी।
गला काटा, हाथ-पैर बांधा और मोड़कर सूटकेस में डाला
पुलिस के मुताबिक शव बुरी तरह सड़ चुका है, लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक का गला कटा हुआ है। गले को किसी धारदार हथियार से काटने का अनुमान है। सूटकेस में ठूंसने के लिए उसे पूरी तरह से मोड़ा गया था। उसके हाथ-पांव को शरीर में जोड़कर बांधा गया था। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। साथ ही रायपुर और सरहदी जिलों के लापता युवकों की सूची से शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद से ही इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के आस-पास दहशत का माहौल है।
गोलबाजार के पेटीलाइन ट्रंक खरीदा गया
ट्रंक गोलबाजार के पेटीलाइन इलाके से खरीदा गया था। ट्रंक विक्रेता शब्बीर ने बताया कि ट्रंक एक युवक और युवती ने संदिग्ध हालात में सुबह-सुबह आकर खरीदा था। शब्बीर ने पुलिस को दोनों के हुलिए की जानकारी दी।
