Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 मरने वालों में एक महिला, 2 पुरुष 
0 जगदलपुर से आ रही थी गाड़ी
रायपुर। अभनपुर थाना क्षेत्र के केंद्री के पास मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जगदलपुर से रायपुर आ रही रॉयल ट्रेवल्स की बस (क्रमांक सीजी 04जी 4060) और हाइवा के बीच टक्कर हो गई।  

मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों में अजहर अली (उम्र 30 वर्ष) सरगीपाल कोंडागांव, बलराम पटेल (उम्र 46 वर्ष) जगदलपुर और बरखा ठाकुर (उम्र 31 वर्ष), गुरूडीह महासमुंद शामिल हैं। वहीं घायलों में धनीराम सेठिया (उम्र 30 वर्ष) जगदलपुर, गणेश्वर प्रसाद बर्मन (उम्र 49 वर्ष) कोरबा, तीजन यादव (उम्र 23 वर्ष) कोंडागांव, भूषण निषाद (उम्र 21 वर्ष) बलौदाबाजार, सुमन देवी (उम्र 60 वर्ष) मुंगेर (बिहार) वर्तमान निवासी- जगदलपुर और संध्या कुमार (उम्र 30 वर्ष) जगदलपुर शामिल हैं। 

अभनपुर में घायलों का चल रहा इलाज
6 घायलों में तीन लोगों का इलाज अभनपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है वहीं और तीन का सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।

ओवरटेकिंग के दौरान हादसे का अनुमान
हादसा तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के कारण हुआ बताया जा रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

tranding
tranding